LOADING...
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की खुली धमकी, कहा- सलमान खान संग काम किया तो सीधे भून देंगे
सलमान संग काम किया तो भून देंगे: बिश्नोई गैंग

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की खुली धमकी, कहा- सलमान खान संग काम किया तो सीधे भून देंगे

Dec 13, 2025
05:45 pm

क्या है खबर?

भोजपुरी गायक पवन सिंह को धमकी देने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने एक ऑडियो संदेश जारी कर दावा किया है कि गैंग ने पवन को कोई धमकी नहीं दी। उसने आरोप लगाया कि पवन सुरक्षा हासिल करने के मकसद से ये दावा कर रहे हैं। हालांकि, हरि बॉक्सर ने ये भी साफ कर दिया कि गैंग का रुख सलमान खान संग काम करने वालों को लेकर सख्त है।

धमकी

पवन सिंह से हमारा कोई लेना-देना नहीं- बिश्नोई गैंग

NDTV के मुताबिक, "एक ऑडियो मैसेज जारी कर हरि बॉक्सर ने कहा, "पवन सिंह को बिश्नोई गैंग की तरफ से कोई धमकी नहीं दी गई है। ऐसा दावा वो सुरक्षा लेने के मकसद से कर रहे होंगे। हम तो उन्हें जानते तक नहीं। हालांकि, पवन हमारे खिलाफ उल्टा-सीधा बोल रहे हैं, थाने में शिकायत भी दी है। इस पूरे मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग को बेवजह घसीटा जा रहा है। इस मामले से गैंग का कोई लेना-देना नहीं है।"

 चेतावनी

"बिश्नोई गैंग जो करता है, खुलेआम करता है"

हरि बॉक्सर ने कहा, "हम जो करते हैं, खुलेआम करते हैं। जो सलमान खान संग काम करेगा, उसे हम धमकी नहीं देंगे, बल्कि AK-47 की गोलियों से भून देंगे।" पवन को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर 6 दिसंबर को धमकी भरे संदेश मिले थे, जिसमें सीधे कहा गया था कि सलमान के साथ काम न करें, वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। ये धमकी पवन को 'बिग बॉस 19' के फिनाले में शामिल होने से पहले मिली थी।

Advertisement

शिकायत

पवन की टीम ने दर्ज कराई थी शिकायत

कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था और बेहद सख्त अंदाज में कहा था कि अगर सलमान के साथ स्टेज पर नजर आए तो आगे कभी काम नहीं कर पाएंगे। अज्ञात व्यक्ति ने स्पष्टतौर पर पवन से मोटी रकम की भी मांग की थी। धमकी मिलने के बाद पवन की टीम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी।

Advertisement

विवाद

सलमान का बिश्नोई गैंग से विवाद

साल 1998 में फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान जोधपुर में काले हिरण शिकार का मामला सामने आया था, जिसमें सलमान आरोपी बने थे। काला हिरण बिश्नोई समाज का पवित्र पशु माना जाता है और इसे मारना उनकी धार्मिक मान्यताओं का गंभीर अपमान माना जाता है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इसी बिश्नोई समुदाय से आता है। उसने कई बार कहा है कि सलमान ने उनकी आस्था का अपमान किया है और उसे सजा मिलनी चाहिए।

Advertisement