Page Loader
इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने दिखाई अपने बेटे की पहली झलक, साझा की तस्वीर
इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने दिखाई अपने बेटे की पहली झलक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ishidutta)

इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने दिखाई अपने बेटे की पहली झलक, साझा की तस्वीर

Jul 20, 2023
04:26 pm

क्या है खबर?

इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने 19 जुलाई को अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत किया है। 'दृश्‍यम' अभिनेत्री ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। अब गुरुवार को इशिता और वत्सल ने प्रशंसकों को अपने बेटे की पहली झलक दिखाई है। तस्वीर में इशिता बिस्तर पर लेटी हुई नजर आ रही हैं और उनके हाथ में बच्चा है, वहीं वत्सल ने दोनों को पकड़ा हुआ है। हालांकि, कपल ने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है।

इशिता

21 जुलाई को इशिता को अस्पताल से मिलेगी छुट्टी 

इशिता और वत्सल ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के साथ पहली तस्वीर साझा की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हमें एक बच्चे के रूप में आशीर्वाद मिला है। प्यार और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद।' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इशिता को 21 जुलाई को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। बता दें, इशिता और वत्सल ने 28 नवंबर, 2017 में जुहू में स्थित इस्कॉन मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर