इशिता दत्ता और वत्सल सेठ बने माता-पिता, अभिनेत्री ने दिया बेटे को जन्म
लंबे समय से अभिनेत्री इशिता दत्ता अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में थीं। उनकी गोद भराई की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। प्रशंसकों को उनके घर में आने वाले नन्हे मेहमान का बेसब्री से इंतजार था, जो अब आखिरकार खत्म हो गया है। दरअसल, इशिता और वत्सल सेठ माता-पिता बन गए हैं। इशिता ने 19 जुलाई को बेटे को जन्म दिया है। घर में आई इस खुशी से पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है।
21 जुलाई को इशिता को अस्पताल से मिलेगी छुट्टी
इशिता के करीबी सूत्र ने बताया कि मंगलवार को वह अस्पताल में भर्ती हुई थीं और बुधवार यानी 19 जुलाई को उन्होंने बेटे को जन्म दिया। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इशिता को अस्पताल में 48 घंटे तक रखा जाएगा, जिसके बाद उन्हें 21 जुलाई को छुट्टी मिल जाएगी। इस वक्त दत्ता और सेठ परिवार में खुशी का माहौल है। हर कोई बेहद खुश और उत्साहित है।
इशिता ने दिखाई थीं गोद भराई की झलकियां
इशिता की हाल ही में बंगाली रस्मों-रिवाज से भी गोद भराई हुई, जिसे 'शाध सेलिब्रेशन' कहा जाता है। इसकी झलकियां अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर दिखाई थीं और इसका मतलब भी अपने प्रशंसकों को बताया था। उन्होंने बताया कि 'शाध' एक बंगाली रस्म है, जिसमें गर्भवती महिला को उसके मायके में उसकी पसंद का खाना खिलाया जाता है। बता दें कि इशिता-वत्सल ने नन्हे मेहमान के लिए नया घर खरीदा है, जहां उसके स्वागत की तैयारियां की जा चुकी हैं।
2017 में शादी के बंधन में बंधे थे इशिता और वत्सल
इशिता और वत्सल ने 28 नवंबर, 2017 में मुंबई के जुहू में स्थित इस्कॉन मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। उनकी शादी में अजय देवगन से लेकर बॉबी देओल जैसे कई सितारे शामिल हुए थे। कहा जाता है कि किसी वजह से इशिता की बड़ी बहन तनुश्री दत्ता उनकी शादी में शामिल नहीं हो पाई थीं। इशिता-वत्सल की मुलाकात टीवी शो 'रिश्तों का सौदागर- बाजीगर' के सेट पर हुई थी और यहीं से दोनों एक-दूसरे के करीब आए।
इशिता और वत्सल के करियर पर एक नजर
इशिता ने 2013 में शो 'एक घर बनाउंगी' से टीवी पर कदम रखा था। वह कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। 2015 में आई 'दृश्यम' में उन्होंने अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी। दूसरी तरफ वत्सल ने अपने करियर की शुरुआत 1996 में टीवी शो 'जस्ट मोहब्बत' से की थी। उनकी पहली फिल्म 'टार्जन द वंडर कार' थी, जो हिट रही। धारावाहिक 'एक हसीना थी' में भी उनके काम को खूब सराहा गया था।