'दृश्यम 2' की इशिता दत्ता बनने वाली हैं मां, तस्वीरें साझा कर किया ऐलान
अजय देवगन की 'दृश्यम 2' में नजर आईं अभिनेत्री इशिता दत्ता के घर किलकारियां गूंजने वाली हैं। वह मां बनने वाली हैं और इशिता अपने पति वत्सल शेठ संग जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत दुनिया में करेंगी। इशिता ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह वत्सल संग समुद्र किनारे नजर आ रही हैं। इशिता ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, 'बेबी ऑन बोर्ड।' इस दौरान यह जोड़ी बेहद खुश दिखाई दे रही है।
2017 में हुई थी इशिता और वत्सल की शादी
इशिता और वत्सल की पहली मुलाकात टीवी सीरियल 'रिश्तों के सौदागर: बाजीगर' के सेट पर हुई थी। इसी शो के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और इनकी दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। फिर साल 2017 में इस जोड़ी ने शादी कर ली। इशिता ने 2015 में रिलीज हुई 'दृश्यम' से बॉलीवुड में कदम रखा था। 18 नवंबर, 2022 को उनकी 'दृश्यम 2' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में इशिता ने अजय की बड़ी बेटी का किरदार निभाया था।