
ईशान खट्टर ने पूरी की फिल्म 'पिप्पा' की शूटिंग, दिखाई अपने किरदार की झलक
क्या है खबर?
शाहिद कपूर के छोटे भाई और अभिनेता ईशान खट्टर पिछले काफी समय से वॉर ड्रामा फिल्म 'पिप्पा' को लेकर सुर्खियों में हैं।
फिल्म में वह एक ऐसे किरदार में दिखने वाले हैं, जो उन्होंने इससे पहले कभी नहीं किया। फिल्म का शूट अब पूरा हो चुका है, जिसकी जानकारी ईशान ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को दी है। इसी के साथ एक दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखा है।
ईशान ने अपने पोस्ट में क्या लिखा, आइए जानते हैं।
पोस्ट
शूटिंग पूरी कर भावुक हुए ईशान
ईशान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपने किरदार की झलक दिखाते हुए एक लिखा, 'इस फिल्म के अनुभव के लिए कृतज्ञता से भरा हुआ महसूस कर रहा हूं। ऐसी शानदार टीम के साथ काम करना मेरा हमेशा से एक सपना था।'
उन्होंने लिखा, 'आप सभी के प्यार से अभिभूत हूं। आपका यह कैप्टन बलराम सिंह मेहता पिप्पा से अब अलविदा ले रहा है। जल्द ही सिनेमाघरों में मिलते हैं।'
ईशान के इस अवतार पर प्रशंसक खूब प्यार बरसा रहे हैं।
कहानी
बुक 'द बर्निंग चाफीज' पर आधारित है फिल्म
'पिप्पा' युद्ध पर आधारित एक फिल्म है, जिसमें 45वें कैवलरी टैंक स्क्वाड्रन के एक अनुभवी ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की बहादुरी को दिखाया जाएगा।
फिल्म में दिखाया जाएगा कि 1971 में कैसे युद्ध के दौरान ब्रिगेडियर अपने भाइयों के साथ पूर्वी मोर्चे पर लड़े थे? फिल्म में ईशान की जोड़ी अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के साथ बनी है।
इसकी कहानी ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की बुक 'द बर्निंग चाफीज' पर आधारित है। फिल्म इसी साल 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'पिप्पा' के निर्देशक राज कृष्ण मेनन हैं, जो एक मशहूर लेखक, निर्देशक और निर्माता हैं। इससे पहले वह 'एयरलिफ्ट' जैसी सफल फिल्म बना चुके हैं। अक्षय कुमार अभिनीत यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। पिछली बार मेनन फिल्म 'शेफ' से बतौर निर्माता-निर्देशक जुड़े थे।
फिल्म
फिल्म से जुड़ीं अन्य जानकारियां
'पिप्पा' की शूटिंग अमृतसर, पश्चिम बंगाल, अहमदनगर और मुंबई में की गई है। RSVP और रॉय कपूर फिल्म्स ने इसके प्रोडक्शन का काम संभाला है।
इस फिल्म में अनुभवी एक्ट्रेस सोनी राजदान भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। फिल्म में अभिनेता प्रियांशु पेनयुली भी अहम भूमिका में हैं। जाने-माने संगीतकार एआर रहमान ने फिल्म के संगीत की जिम्मेदारी संभाली है।
फिल्म में ईशान, ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की भूमिका में दिखेंगे। पहली बार किसी फिल्म में मृणाल ठाकुर उनकी जोड़ीदार होंगी।
फिल्में
इन दो फिल्मों में भी नजर आएंगे ईशान
ईशान 'पिप्पा' के अलावा फिल्म 'फोन भूत' में भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं। गुरमीत सिंह के निर्देशन में बनी इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में वह सिद्धांत चतुर्वेदी और अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ दिखाई देंगे।
वह हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के जीवन पर बनने वाली फिल्म में भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
इसकी शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी, जिसके लिए ईशान पहले कठोर ट्रेनिंग लेंगे। फिल्म के निर्देशक अभिषेक चौबे हैं।