
ईशान खट्टर ने शुरू की 'पिप्पा' की शूटिंग, दिखाई फिल्म से पहली झलक
क्या है खबर?
शाहिद कपूर के छोटे भाई और अभिनेता ईशान खट्टर पिछले काफी समय से फिल्म 'पिप्पा' को लेकर सुर्खियों में हैं। जब से इस फिल्म की घोषणा हुई है, फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अब खबर है कि ईशान ने अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इसी के साथ उन्होंने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक भी सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ साझा किया है।
आइए जानते हैं ईशान ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
घोषणा
ईशान ने बताया फिल्म को खास
ईशान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपनी पहली झलक दर्शकों को दिखाई। उन्होंने फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, 'यह बेहद खास होने जा रही है। शूटिंग शुरू हो गई है।'
इस पोस्टर में ईशान एक बिल्कुल अलग ही अवतार में नजर आ रहे हैं। उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने भी सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है कि अमृतसर में 'पिप्पा' की शूटिंग आज यानी 15 सितंबर से शुरू हो गई है।
खुशी
फिल्म को लेकर क्या बोले निर्माता-निर्देशक?
फिल्म को लेकर उत्साह जाहिर करते हुए निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर ने कहा, "मैंने जब से इस फिल्म की कहानी सुनी है, मैं इसे दर्शकों तक पहुंचाने के लिए बेताब हूं।"
निर्देशक राजा कृष्ण मेनन ने कहा, "मैं अपने अद्भुत कलाकारों संग इस सफर की शुरुआत करने के लिए उत्साहित हूं। हम इस दिन के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। मैं वीरता और आजादी की इस अविश्वसनीय कहानी को लोगों तक पहुंचाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।"
स्टारकास्ट
फिल्म में काम कर रहे ये कलाकार
बता दें कि इस फिल्म में ईशान के साथ अभिनेत्री मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। फिल्म में प्रियांशु पेनयुली और सोनी राजदान भी एक अहम भूमिका निभा रही हैं।
अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'एयरलिफ्ट' का निर्देशन कर चुके राजा कृष्णा मेनन इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं, वहीं, रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर इस फिल्म को मिलकर बना रहे हैं।
प्रख्यात संगीतकार ए.आर रहमान फिल्म का संगीत देंगे। यह फिल्म अगले साल थिएटर में रिलीज होगी।
कहानी
1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है फिल्म
'पिप्पा'1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। इसे ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की पुस्तक 'द बर्निंग चैफिस' के आधार पर बनाया जा रहा है।
45वीं घुड़सवार दस्ते में शामिल ब्रिगेडियर मेहता ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पूर्वी मोर्चे पर लड़ाई लड़ी थी। बांग्लादेश को स्वतंत्र करने के लिए लड़ी गई इस लड़ाई में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
फिल्म में ईशान, ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की भूमिका में नजर आने वाले हैं।