LOADING...
'होमबाउंड' का ट्रेलर जारी; ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर की तिकड़ी ने किया कमाल

'होमबाउंड' का ट्रेलर जारी; ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर की तिकड़ी ने किया कमाल

Sep 17, 2025
12:19 pm

क्या है खबर?

नीरज घायवान के निर्देशन में बनी फिल्म 'होमबाउंड' का प्रीमियर अब तक कान्स फिल्म फेस्टिवल और टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में हो चुका है, जहां इसने खूब वाहवाही लूटी। कान्स में इस फिल्म को 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन और टोरंटो में पीपुल्स चॉइस पुरस्कार मिला। ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर की अदाकारी वाली यह फिल्म अब सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। अब आखिरकार निर्माताओं ने फिल्म 'होमबाउंड' का ट्रेलर जारी कर दिया है।

ट्रेलर

26 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म

'होमबाउंड' का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। ईशान, विशाल और जाह्नवी की तिकड़ी ने लोगों को दिल जीत लिया है। इस फिल्म में विशाल ने चंदन कुमार और ईशान ने मोहम्मद शोएब अली की भूमिका निभाई है, वहीं जाह्नवी फिल्म में सुधा भारती का किरदार निभा रही हैं। करण जौहर द्वारा निर्मित इस फिल्म में हर्षिका परमार भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाने वाली हैं। यह फिल्म 26 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्रेलर