
'होमबाउंड' रिव्यू: ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर की फिल्म देख क्या बोली जनता?
क्या है खबर?
नीरज घेवान के निर्देशन में बनी फिल्म 'होमबाउंड' आखिरकार 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसमें पहली बार ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर की तिकड़ी नजर आ रही है। इस फिल्म को समीक्षकों की तरफ से बढ़िया प्रतिक्रिया मिली, वहीं दर्शक भी इसकी कहानी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। आइए जानते हैं 'होमबाउंड' देखकर जनता ने क्या कहा।
कहानी
क्या है 'होमबाउंड' की कहानी
'होमबाउंड' की कहानी 2 दोस्तों की है मोहम्मद शोएब अली (ईशान खट्टर) और चंदन कुमार (विशाल जेठवा)। दोनों का सपना है पुलिस की वर्दी पहनना, लेकिन समाज की पुरानी दीवारें बार-बार उनके रास्ते में आ खड़ी होती हैं। कहानी में सुधा भारती (जाह्नवी कपूर) का किरदार दोनों की जिंदगी में रोशनी की तरह आता है। कुछ दर्शकों को इस फिल्म का पहला हाफ ज्यादा पसंद आया, जबकि कुछ का कहना है कि दूसरा हिस्सा अधिक मनोरंजक है।
ट्विटर पोस्ट
'होमबाउंड' ने फिल्म को बताया शानदार
#Homebound is Brilliant
— AV7 (@AvighnaBanerjee) September 26, 2025
⭐️⭐️⭐️⭐️💫(4.5)
Stellar performances
Emotional
The last 20 minutes are emotional to say the least
Hats off to the director
Vishal Jethwa and Ishaan Khatter superb in their performances.
रिव्यू
विशाल जेठवा और ईशान खट्टर की तारीफ कर रहे लोग
एक यूजर ने लिखा, 'होमबाउंड शानदार है। शानदार अभिनय। आखिरी 20 मिनट आपको भावुक कर देंगे। निर्देशक को सलाम। विशाल जेठवा और ईशान खट्टर ने शानदार काम किया है।' एक लिखते हैं, 'होमबाउंड ने मुझे बिल्कुल निशब्द कर दिया है। ईशान खट्टर और विशाल जेठवा आप सभी ने मुझे तोड़ दिया, लेकिन साथ ही मुझे ठीक भी कर दिया। जाह्नवी कपूर एक सरप्राइज पैकेज हैं, सुधा एक बहुत ही खास किरदार हैं।'
ट्विटर पोस्ट
फिल्म देखकर भावुक हुए लोग
#Homebound has made me absolutely speechless🙌🏼 #IshaanKhattar and #VishalJethwa y'all just broke me but healed me at the same time🥹 #JanhviKapoor is such a surprise package sudha was such a special character 🫶🏼 pic.twitter.com/yO6Efpsa0c
— Khushi (@kkhushhiii) September 26, 2025
प्रतिक्रिया
ऑस्कर 2026 में हुई 'होमबाउंड' की एंट्री
'होमबाउंड' ऑस्कर की अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी के लिए चुनी गई है। इस फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। फिल्म ने 2025 के टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड भी अपने नाम किया था। यूजर ने लिखा, 'होमबाउंड सिर्फ भारत की ऑस्कर एंट्री ही नहीं है, बल्कि यह सबूत है कि हमारी सिनेमा एक साथ सादगीपूर्ण, सार्वभौमिक और अविस्मरणीय हो सकती है। ईशान, विशाल और जाह्नवी ने इस जिम्मेदारी को बखूबी से निभाया हैं।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#Homebound isn’t just India’s Oscar entry it’s proof that our cinema can be intimate, universal, and unforgettable all at once. #IshaanKhattar , #VishalJethwa & #JanhviKapoor carry that weight beautifully🥹💯 pic.twitter.com/1m0jJapafI
— Hunटरर ♂ (@nickhunterr) September 26, 2025
होमबाउंड
'होमबाउंड' के बारे में जानिए
'मसान' वाले नीरज घेवान ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है। इसकी कहानी उन्होंने बशारत पीर और सुमित रॉय के साथ मिलकर लिखी है। फिल्म में हर्षिका परमार, चंदन के आनंद और शालिनी वत्स जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। फिल्म को हर तरफ से सराहना मिल रही है। अब सबकी निगाहें इसके बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर टिकी हैं। हालांकि, ईशान, विशाल और जाह्नवी के प्रशंसकों ने इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया है।