Page Loader
'ह्यूमन 2' पर चल रहा है काम, फिल्ममेकर विपुल शाह ने की पुष्टि
क्या 'ह्यूमन 2' पर चल रहा है काम? विपुल शाह ने बताई सच्चाई (फोटो: ट्विटर/@shefalishahofficial)

'ह्यूमन 2' पर चल रहा है काम, फिल्ममेकर विपुल शाह ने की पुष्टि

Dec 09, 2022
07:25 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री शेफाली शाह, कीर्ति कुल्हारी और विशाल जेठवा के अभिनय से सजी थ्रिलर वेब सीरीज 'ह्यूमन' इस साल 14 जनवरी को डिज्नी+ हॉटस्टार पर आई थी। इसका निर्देशन विपुल शाह और मोजेज सिंह ने किया है। अब फिल्ममेकर विपुल ने इसके दूसरे सीजन को लेकर अहम जानकारी दी है। जब उनसे पूछा गया कि क्या फैंस 'ह्यूमन 2' की घोषणा को लेकर उत्साहित हो सकते हैं, तो उन्होंने इस प्रोजेक्ट को लेकर पुष्टि कर दी।

बयान

हम 'ह्यूमन 2' का लेखन कर रहे हैं- विपुल

बॉलीवुड लाइफ के साथ बातचीत में विपुल ने कहा, "हम 'ह्यूमन 2' का लेखन कर रहे हैं। यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है कि यह शो कम-से-कम पहले सीजन जितना अच्छा हो। अगर स्ट्रीमिंग कंपनी इसके लिए राजी होगी तो हम इसे हॉटस्टार पर ही लेकर आएंगे। हम 'ह्यूमन 2' बनाना पसंद करेंगे और अभी इस पर काम जारी है।" इस सीरीज में मेडिकल फील्ड की ऐसी कहानी दिखाई गई है, जिससे आम लोगों की जिंदगी प्रभावित होती है।