'आर्या 3' की शूटिंग शुरू, सिकंदर खेर ने निर्देशक के साथ साझा की तस्वीरें
डिज्नी+ हॉटस्टार की मशहूर वेब सीरीज 'आर्या' का तीसरा पार्ट जल्द रिलीज होने वाला है। इस सीरीज का पहला पार्ट साल 2020 में और दूसरा पार्ट पिछले साल रिलीज हुआ था। सुष्मिता सेन स्टारर इस वेब सीरीज के दोनों सीजन को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था। यही कारण है कि अब हर कोई 'आर्या 3' का इंतजार कर रहा है। आइए जानते हैं सीरीज के तीसरे सीजन से जुड़े अपडेट के बारे में।
सिकंदर खेर ने शेयर किया अपडेट
वेब सीरीज 'आर्या' के तीसरे सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सीरीज में अहम किरदार निभाने वाले अभिनेता सिंकदर खेर ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी है। सिकंदर खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेब सीरीज 'आर्या' के निर्देशक राम माधवानी के साथ कुछ तस्वीरें साझा की हैं। अभिनेता ने 'आर्या सीजन 3' की घोषणा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'और हम वापस आ गए हैं #Aarya3'।
सिकंदर ने निर्देशक के साथ शेयर की तस्वीरें
सिकंदर ने जाहिर की अपनी खुशी
सिकंदर, 'आर्या' के तीसरे सीजन को लेकर काफी उत्साहित हैं। अभिनेता ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "इस अविश्वसनीय टीम के साथ वापस काम करना शानदार है। मैं शूटिंग शुरू करने के लिए उत्सुक हूं। हमने नए सीजन के लिए वर्कशॉप शुरू कर दी है। अब तक मैंने जो कुछ भी पढ़ा है, उसके बाद मैं दर्शकों को एक रोमांचक सफर पर ले जाने के लिए उत्साहित हूं। यह मेरे द्वारा निभाए गए मुश्किल किरदारों में से एक है।"
ऐसी है वेब सीरीज की कहानी
इस वेब सीरीज के पहले सीजन की कहानी एक खुशहाल विवाहित महिला आर्या (सुष्मिता) के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। आर्या की दुनिया तब उलट-पलट हो जाती है, जब उसके पति तेज सरीन (चंद्रचूर सिंह) की हत्या कर दी जाती है। दूसरे सीजन में दिखाया जाता है कि कैसे आर्या अपराध की अंधेरी दुनिया और उसके परिवार व बच्चों पर दुश्मनों का मुकाबला करती है। वहीं, अब तीसरे सीजन में इसके आगे की कहानी दिखाई जाएगी।
इस वेब सीरीज में भी नजर आएंगी सुष्मिता
इस वेब सीरीज के अलावा सुष्मिता जल्द ही 'ताली' में नजर आने वाली है। यह सीरीज ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता गौरी सावंत की कहानी पर आधारित है। सुष्मिता इस सीरीज में ट्रांसजेंडर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। बता दें कि सीरीज से अभिनेत्री का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। अभिनेत्री ने इस बायोग्राफी की शूटिंग भी शुरू कर दी है। 'ताली' सीरीज का निर्देशन मराठी फिल्मकार रवि जाधव द्वारा किया जा रहा है।