Page Loader
अमेजन मिनी टीवी की 'फिजिक्स वाला' का ट्रेलर रिलीज, 15 दिसंबर को आएगी सीरीज
वेब सीरीज 'फिजिक्स वाला' का ट्रेलर रिलीज (फोटो: ट्विटर/@amazonminiTV)

अमेजन मिनी टीवी की 'फिजिक्स वाला' का ट्रेलर रिलीज, 15 दिसंबर को आएगी सीरीज

Dec 09, 2022
06:06 pm

क्या है खबर?

अमेजन मिनी टीवी की वेब सीरीज 'फिजिक्स वाला' 15 दिसंबर को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इसमें शिक्षा और इस व्यवसाय से जुड़ी कहानी दिखाई गई है। अमेजन मिनी टीवी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसका ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'फिजिक्स वाला बना कैसे? थोड़ी मुश्किल, सबका साथ और ढेर सारे प्यार से। नोट कर लो 15 दिसंबर की तारीख, क्योंकि आ रही है सीरीज।'

ट्रेलर

जानिए कैसा है सीरीज का ट्रेलर

यह सीरीज फिजिक्स के शिक्षक अलख पांडे के जीवन और यात्रा से दर्शकों को रूबरू करवाएगी। वह एक दिन अपने कोचिंग संस्थान से इस्तीफा दे देता है और फिर अपने यूट्यूब चैनल के जरिए बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने का बीड़ा उठा लेता है। इस प्रयोग में उसे अपार सफलता मिलती है। इसका निर्देशन अभिषेक ढांढरिया ने किया है। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'मसान' और 'पाताल लोक' जैसे प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके श्रीधर दुबे ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए सीरीज का ट्रेलर