क्या कार्तिक के खिलाफ बॉलीवुड में चल रहा अभियान? निर्देशक अनुभव सिन्हा ने कही ये बात
कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के शानदार अभिनेता हैं। ये अलग बात है कि हाल के दिनों में उनके सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। अभिनेता ने हाल में एक के बाद कई फिल्में गंवाई हैं। पहले करण जौहर की 'दोस्ताना 2, फिर शाहरुख खान की 'फ्रेडी' और उसके बाद आनंद एल राय की गैंगस्टर फिल्म से कार्तिक के बाहर होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। अब निर्देशक अनुभव सिन्हा ने इसको लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है।
कार्तिक के खिलाफ कैंपेन चलाए जाने को लेकर हूं चिंतित- अनुभव
अनुभव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कार्तिक का समर्थन करते हुए एक पोस्ट लिखा है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'खैर जो भी हो जब प्रोड्यूसर किसी एक्टर को ड्रॉप करता है, तो उसके बारे में वह बाते नहीं करना चाहता। दोनों ही इस बारे में बात नहीं करते। ऐसा अक्सर देखने को मिलता है। कार्तिक के खिलाफ जो कैंपेन चलाया जा रहा है, उसको लेकर मैं चिंतित हूं। ये बहुत ही अनुचित है।'
यहां देखिए अनुभव का ट्विटर पोस्ट
कार्तिक के बचाव में सामने आए कुमार मंगत
अनुभव ने बताया कि वह कार्तिक के विनम्र स्वभाव की सराहना करते हैं। कुछ दिन पहले प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक कार्तिक के बचाव में सामने आए थे। उन्होंने कहा था कि कार्तिक कभी उनकी स्क्रिप्ट से छेड़छाड़ नहीं करते। दैनिक भास्कर को मंगत ने बताया, "कार्तिक सुलझा हुआ इंसान है। उसके सिर पर कोई स्टारडम नहीं चढ़ा है। उसने कभी स्क्रिप्ट में बदलाव की मांग नहीं की है। आज भी वह जब कहीं मिलता है, तो पहले पांव छूता है।"
कार्तिक पर लगा गैरपेशेवर रवैया अपनाने का आरोप
कार्तिक ने 'दोस्ताना 2' की 20 दिन की शूटिंग पूरी कर ली थी। कार्तिक के गैरपेशेवर रवैये के चलते उन्हें फिल्म से हटाया गया था। इसके बाद करण पर नेपोटिज्म के आरोप लगने लगे थे। कार्तिक ने 'फ्रेडी' साइन करने के बाद कहानी में बदलाव की मांग की थी, जिसके बाद प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें बाहर कर दिया था। आनंद की गैंगस्टर फिल्म के लिए भी अंतिम स्तर पर बातचीत चल रही थी, लेकिन बात आगे नहीं बन पायी।
इन फिल्मों में दिखेंगे कार्तिक
कार्तिक के कामकाज की बात करें तो उन्हें इस साल कई फिल्मों में देखा जा सकता है। वह अनीस बज्मी की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनके साथ कियारा आडवाणी और तब्बू नजर आने वाली हैं। वह संजय लीला भंसाली की 'हीरा मंड़ी' में भी नजर आएंगे। कार्तिक अपनी आगामी फिल्म 'धमाका' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। वह लक्ष्मण उतेकर की 'लुका छुपी 2' में भी अभिनय करते हुए नजर आएंगे।