'जवान': प्रचार के लिए सामने नहीं आ रहे शाहरुख खान, क्या काम आ रही यह रणनीति?
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। विदेशों में भी फिल्म की जमकर कमाई हो रही है। जानकारों के मुताबिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। 'जवान' के लिए शाहरुख ने कोई प्रचार कार्यक्रम नहीं किया था, ना ही कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आखिर शाहरुख यह नीति क्यों अपना रहे हैं?
'पठान' के लिए भी अपनाई थी यह नीति
इस साल जनवरी में आई शाहरुख की फिल्म 'पठान' के दौरान भी शाहरुख ने यही नीति अपनाई थी। बुर्ज खलीफा पर फिल्म के ट्रेलर के प्रदर्शन के लिए शाहरुख दुबई पहुंचे थे। इसके अलावा वह किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे। फिल्म से पहले उन्होंने #AskSRK के कई सेशन रखे थे, जहां वह सीधा प्रशंसकों के सवालों का जवाब देते थे। फिल्म का प्रचार फिल्म के कंटेंट के द्वारा ही किया गया।
ताकि ना हो फालतू की बयानबाजी
जानकारों के अनुसार, इस योजना का मकसद यह है कि फिल्म की बात किसी और बात तले दब न जाए। प्रेस कॉन्फ्रेंस होने पर शाहरुख और अन्य कलाकारों से फिल्म के अलावा कई तरह के सवाल किए जाएंगे और मीडिया द्वारा उन्हें मुद्दा बना दिया जाएगा। ऐसे में लोगों का ध्यान फिल्म पर से हट सकता है। खासकर, आर्यन खान ड्रग मामले को उछाले जाने की आशंका है, जो फिल्म के प्रचार को प्रभावित कर सकता है।
इस वजह से सिनेमाघर खिंचे चले आते हैं प्रशंसक
देश ही नहीं दुनियाभर में शाहरुख का एक बड़ा प्रशंसक वर्ग है। विशेषज्ञों की मानें तो शाहरुख का किसी कार्यक्रम में उपस्थित न होना एक अच्छी योजना है। ऐसे में शाहरुख को देखने का एक मात्र जरिया सिनेमाघर बचता है और फिल्म रिलीज होते ही दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ती है। अगर शाहरुख प्रचार के लिए टीवी पर नजर आते रहे, तो इस संख्या पर असर जरूर पड़ेगा।
2 फिल्मों के बाद क्या 'डंकी' को भी मिलेंगे दर्शक?
इस साल शाहरुख की दो फिल्में आ चुकी हैं। ऐसे में क्या इससे दिसंबर में आने वाली उनकी फिल्म 'डंकी' की कमाई प्रभावित हो सकती है? इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, जानकारों का मानना है कि हर फिल्म के अपनी खास पहचान और दर्शक होते हैं। उदाहरण के लिए 'गदर 2' जैसी फिल्म के साथ रिलीज होने के बाद भी 'ओह माई गॉड 2' अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में शुमार हो गई।
न्यूजबाइट्स प्लस
'पठान' और 'जवान' के बाद शाहरुख अब राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' का हिस्सा हैं। इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू नजर आएंगी। फिल्म दिसंबर में रिलीज होने वाली है। यह पहली बार है जब शाहरुख हिरानी के साथ काम कर रहे हैं।