क्या शाहरुख खान की 'जवान' है स्पेनिश वेब सीरीज 'मनी हाइस्ट' का रूपांतरण? जानिए सच्चाई
शाहरुख खान अपनी फिल्म 'जवान' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। बीते दिन फिल्म का प्रीव्यू जारी हो गया है, जिसे प्रशंसक पसंद कर रहे हैं तो इसके कुछ सीन पर चोरी के आरोप लग रहे हैं। इस सबके बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि 'जवान' के लिए एटली कुमार ने कुछ अन्य फिल्मों से प्रेरणा ली है। इसी को लेकर अब सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। आइए जानते हैं इन बातों में कितनी सच्चाई है।
सोशल मीडिया पर छाया प्रव्यू
'जवान' अपना प्रीव्यू सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाई है। इसे अभी तक 11.2 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इसने प्रभास की 'आदिपुरुष' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसे 10.9 करोड़ लोगों ने देखा था। फिल्म को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि यह स्पेनिश वेब 'मनी हाइस्ट' का रूपांतरण है तो कुछ का कहना है कि एटली ने 2019 में आई एक्शन थ्रिलर 'गैंग लीडर' से इसके लिए प्रेरणा ली है।
'मनी हाइस्ट' का रीमेक नहीं है 'जवान'
ईटाइम्स के सूत्र के अनुसार, 'गैंग लीडर' और 'जवान' के बीच बस कुछ समानताएं हैं क्योंकि दोनों के पास डकैती की योजना बनाने के लिए महिलाओं का एक समूह है। हालांकि, यह 'मनी हाइस्ट' का रीमेक नहीं है। कहा जा सकता है कि 'जवान' ने स्पेनिश सीरीज से थोड़ी प्रेरणा ली है। यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि 'जवान' कमल हासन की 'ओरु काइधियिन' का रीमेक है, जिसे बॉलीवुड में 'आखिरी रास्ता' नाम से बनाया गया था।
प्रीव्यू पर भी उठ रहे हैं सवाल
'जवान' में ऐसे कई सीन और शाहरुख के लुक हैं, जिन पर लोग सवाल उठा रहे हैं और उन्हें दूसरी फिल्मों से कॉपी बता रहे हैं। फिल्म के एक सीन में अभिनेता के लुक को 'मून नाइट' के सुपर विलेन लेक्स लूथर से कॉपी बताया गया है तो किसी सीन को 'बाहुबली' और 'अपरिचित' की नकल बताया गया है। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर निर्देशक लोगों के निशाने पर भी आ गए हैं।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
'जवान' पहले जून में रिलीज होने वाली थी, लेकिन VFX पर काम के चलते इसकी रिलीज को आगे बढ़ाकर 7 सितंबर कर दिया गया। इस फिल्म में शाहरुख पहली बार साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा के साथ नजर आने वाले हैं। इनके अलावा फिल्म में सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा और विजय सेतुपति शामिल हैं, वहीं दीपिका पादुकोण का कैमियो भी देखने को मिलेगा। लोग कयास लगा रहे हैं कि फिल्म में दीपिका शाहरुख का मां के किरदार में दिखेंगी।