
क्या रणबीर कपूर की 'एनिमल' में 'ब्रह्मास्त्र' की वजह से हो रही देरी?
क्या है खबर?
कोरोना वायरस की महामारी के कारण कई फिल्मों के प्रोजेक्ट में देरी हुई है। कलाकार अपने डेट्स को अडजस्ट करने में असफल हुए हैं।
अब चर्चा चल रही है कि रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' के प्रोजेक्ट में उनकी अन्य फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की वजह से देरी हो रही है।
कहा जा रहा है कि अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण रणबीर 'एनिमल' को डेट्स नहीं दे पा रहे हैं। इन दोनों ही फिल्मों में रणबीर मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
रिपोर्ट
रणबीर की देरी के चलते फिल्म की शूटिंग नहीं हो पाई शुरू
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर की डेट्स नहीं मिलने के कारण 'एनिमल' के प्रोजेक्ट में देरी हो रही है।
रणबीर के खाते में कई फिल्में हैं, लेकिन 'ब्रह्मास्त्र' के कारण उन्हें अपने अन्य प्रोजेक्ट्स के शेड्यूल को आगे बढ़ाना पड़ रहा है।
एक सूत्र ने बताया, "रणबीर अपनी आने वाली फिल्म 'एनिमल' को डेट्स नहीं दे पाए हैं। उनकी देरी के कारण अभी तक फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पाई है।"
इंतजार
'एनिमल' के बाकी कलाकार रणबीर की तारीखों का कर रहे इंतजार
खबरों की मानें तो 'एनिमल' के बाकी कलाकार रणबीर की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वे फिल्म की शूटिंग शुरू कर पाएं।
एक बार रणबीर अपनी डेट्स दे देंगे, तो मेकर्स फिल्म की शूटिंग शुरू करने की तैयारी करेंगे। फिल्म के ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग विदेशों में होगी।
हालांकि, उन्होंने अभी तक फैसला नहीं किया है कि किन देशों में फिल्म को शूट किया जाएगा। हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में शूटिंग शुरू हो सकती है।
किरदार
फिल्म में रणबीर की पत्नी का किरदार निभाएंगी परिणीति
'एनिमल' की रिलीज डेट अगले साल स्वतंत्रता दिवस के वीकेंड पर तय की गई है। फिल्म का निर्देशन 'कबीर सिंह' के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने किया है।
फिल्म में रणबीर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल और परिणीति चोपड़ा भी अपने अभिनय का जौहर दिखाएंगी। फिल्म में परिणीति, रणबीर की पत्नी का किरदार निभाएंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'एनिमल' एक गैंगस्टर ड्रामा है। इस फिल्म में इमोशन, प्रतिशोध और ड्रामे का भरपूर तड़का शामिल होगा।
जानकारी
9 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र'
रणबीर अभी अपनी साइंस फिक्शन फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री आलिया भट्ट भी नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे रणबीर
रणबीर करण मल्होत्रा की फिल्म 'शमशेरा' में दिखेंगे। इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त और वाणी कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी।
विक्की कौशल अभिनीत 'मिस्टर लेले' के एक खास गाने में भी रणबीर नजर आने वाले हैं। निर्देशक लव रंजन की फिल्म में भी रणबीर मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, रणबीर की जोड़ीदार बनी हैं।
राजकुमार संतोषी की फिल्म 'अंदाज अपना अपना 2' के साथ भी उनका नाम जुड़ा है।