आलिया भट्ट ने 21 साल की उम्र में साइन कर ली थी 'ब्रह्मास्त्र'
निर्माता करण जौहर पिछले काफी समय से फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर सुर्खियों में है। आए दिन फिल्म से जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है। हाल ही में करण ने बताया कि आलिया भट्ट ने सात साल पहले यह फिल्म साइन कर ली थी। वह तभी से इस प्रोजेक्ट की तैयारी में लगी हैं। आलिया और रणबीर कपूर ने फिल्म में खुद को पूरी तरह से झोंक दिया है। आइए जानते हैं करण ने क्या कुछ कहा।
'ब्रह्मास्त्र' के साथ बड़ी हुई हैं आलिया- करण
करण ने कहा, "रणबीर ने 'ब्रह्मास्त्र' को सात साल दिए हैं। आलिया ने भी बिना किसी सवाल और शिकायत किए सात साल मेरी इस फिल्म को दिए। सरकारें बदल गईं, लेकिन 'ब्रह्मास्त्र' का काम जारी रहा। आलिया तो इस फिल्म के साथ ही बड़ी हुई हैं।" उन्होंन कहा, "जब आलिया ने यह फिल्म साइन की थी तो वह 21 साल की थीं। अब वह 28 साल की हैं और जब फिल्म रिलीज होगी तो वह 29 साल की होंगी।"
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
करण ने आलिया को फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में लॉन्च किया था। इसके बाद भी वह '2 स्टेट्स', 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'कपूर एंड सन्स', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'राजी' और 'कलंक' जैसी कई फिल्मों में करण के साथ काम कर चुकी हैं।
करण ने निर्देशक अयान मुखर्जी की भी की तारीफ
करण ने कहा, "आलिया और रणबीर ने इस फिल्म में अपने किरदार के साथ इंसाफ करने के लिए जी-तोड़ मेहनत की है। पिछले सात सालों में दोनों का समर्पण और जुनून देखने लायक था।" उन्होंने कहा, "कहने को आसान है कि निर्देशक अयान मुखर्जी पिछले सात साल से इस पर काम कर रहे हैं, लेकिन मैंने अपनी आंखों से इस फिल्म के लिए उन्हें खून, पसीना बहाते देखा है। अयान ने फिल्म के लिए अपना सब कुछ दिया है।"
'ब्रह्मास्त्र' में काम कर रहे ये कलाकार
रणबीर और आलिया के साथ 'ब्रह्मास्त्र' में अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाडिया, नागार्जुन और मौनी रॉय भी नजर आएंगी। फिल्म में अमिताभ का किरदार भगवान ब्रह्मा से और नागार्जुन का किरदार भगवान विष्णु से जुड़ा होगा। यह फिल्म दर्शकों को नया और अद्भुत अनुभव देगी, क्योंकि फिल्म में VFX इफेक्ट ऐसा होगा, जो पहली बार देश में देखने को मिलेगा। 'ब्रह्मास्त्र' का पहला पार्ट अगले साल 9 सितंबर को हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड और मलयालम में रिलीज होगा।
एकसाथ कई फिल्मों पर काम कर रहे करण
करण इन दिनों फिल्म 'लाइगर' के काम में व्यस्त हैं। विक्की कौशल अभिनीत फिल्म 'मिस्टर लेले' के निर्माता भी करण ही हैं। वह अपनी पहली एक्शन फ्रैंचाइजी 'योद्धा' और 'दोस्ताना 2' को लेकर भी चर्चा में हैं। करण फिल्म 'तख्त' पर काम कर रहे हैं। वह फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के निर्देशन की कमान भी संभाल रहे हैं। विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी को लेकर भी करण एक रोमांटिक फिल्म बना रहे हैं।