क्या 'बिग बॉस 15' में एंट्री करने वाली हैं राखी सावंत?
'बिग बॉस 15' के निर्माता शो की TRP बढ़ाने के लिए नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। हालांकि, उनका हर फॉर्मूला फेल होता दिख रहा है। शो में हाल ही में रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचुकले की वाइल्ड कार्ड एंट्री दिखाई गई। अब खबर है कि ड्रामा क्वीन राखी सावंत भी इसमें वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली हैं। सोशल मीडिया पर खुद राखी ने भी इसे लेकर हिंट दे दिया है। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
राखी को रश्मि और देवोलीना के साथ किया गया क्वारंटाइन
'बिग बॉस 15' को मनोरंजक बनाने के लिए निर्माता राखी सावंत को ला रहे हैं और वह जल्द ही शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री करेंगी। ईटाइम्स के मुताबिक, राखी को फिलहाल रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी के साथ क्वारंटाइन किया गया है। राखी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ खबरों के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिनमें उनकी 'बिग बॉस 15' में वाइल्ड कार्ड एंट्री की बात है। इन्हीं में से एक पोस्ट पर राखी ने लिखा है, 'अब TRP बढ़ेगी।'
अब अभिजीत बिचुकले की नहीं होगी एंट्री!
ईटाइम्स की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अभिजीत बिचुकले को निर्माताओं ने ऐन मौके पर बाहर कर दिया है। वह अब शो में एंट्री नहीं करेंगे। बताया जा रहा है कि अभिजीत कोरोना से संक्रमित हो गए हैं, जिसके कारण उन्हें क्वारंटाइन किया गया है। अब अभिजीत की जगह 'बिग बॉस' की एक पुरानी प्रतियोगी को साइन किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह कोई और नहीं, बल्कि राखी सावंत हैं।
वीकेंड का वार में मनोरंजन का तड़का लगा चुकी हैं राखी
राखी इसी सीजन के एक 'वीकेंड का वार' एपिसोड में गेस्ट बनकर पहुंची थीं। उन्होंने ही 'बिग बॉस 15' के हैंडसम लड़कों को बिस्किट बॉयज का टैग दिया था। यह टैग काफी चर्चा में रहा। वीकेंड का वार में आने के बाद राखी ने मनोरंजन का स्तर भी बढ़ा दिया था। उम्मीद है कि एक बार फिर वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री मारने के बाद राखी बोरिंग होते जा रहे 15वें सीजन को शानदार बनाएंगी।
'बिग बॉस 14' की रौनक थीं राखी
'बिग बॉस 14' में राखी सावंत ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। शो में उन्हें बेस्ट एंटरटेनर का खिताब मिला था। राखी ने घर में कभी जूली बनकर तो कभी अभिनव शुक्ला की प्रेमिका बनकर खूब धमाल मचाया था। कहा तो यहां तक जाने लगा था कि यदि राखी कुछ दिन और शो में रहतीं और मां की बीमारी के चलते शो बीच में नहीं छोड़तीं तो वह 'बिग बॉस 14' की ट्रॉफी जीत सकती थीं।
पहले वूट पर शुरू हुआ था 'बिग बॉस 15'
'बिग बॉस 15' का प्रीमियर पहले वूट पर किया गया था और प्रीमियर किए जाने के छह हफ्ते बाद इसे कलर्स TV पर टेलिकास्ट किया गया। दिव्या अग्रवाल ने 'बिग बॉस OTT' का खिताब जीता था। 'बिग बॉस' का पहला सीजन 2006 में आया था।