फैंस को जल्द मिलेगा 'KGF चैप्टर 3' का तोहफा, एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर ने कही ये बात
कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म 'KGF चैप्टर 2' रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। फिल्म को ना सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों से भी शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म एक ऐसे अंत में जाकर खत्म हुई है कि दर्शक इसके तीसरे पार्ट को लेकर अटकलें लगा रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म के एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर कार्तिक गौडा ने 'KGF 3' पर अपनी मुहर लगाई। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
शुरू हो गया फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम
एक टीवी चैनल के साथ बातचीत के दौरान कार्तिक ने कहा, "KGF 3 बिल्कुल दर्शकों के बीच आएगी। इसके प्री-प्रोडक्शन काम काम शुरू हो चुका है और कुछ ही दिनों में आपको इससे जुड़ीं नई जानकारियां मिल जाएंगी।" बता दें कि एक इंटरव्यू में 'KGF 1' के निर्देशक प्रशांत नील ने हिंट दिया था, "अभी इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी। अगर दर्शक 'KGF चैप्टर 2' को पसंद करेंगे तो हम जरूर इस फ्रेंचाइजी की नई किश्त लेकर आएंगे।"
बॉक्स ऑफिस पर सुनामी बनी फिल्म
'KGF 2' ने रिलीज होते ही कई बड़ी बॉलीवुड और साउथ फिल्मों को पछाड़ दिया है। फिल्म ने पहले दिन 54 करोड़ रुपये के साथ बंपर ओपनिंग की। दूसरे दिन भी KGF 2 ने कमाल कर दिया। इसने महज दो दिन में हिंदी में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री पा ली है। देश ही नहीं विदेशों में भी फिल्म गदर मचा रही है। KGF 2 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
14 अप्रैल को पर्दे पर आई थी फिल्म
'KGF 2' में रॉकी भाई (यश) की सीटीमार एंट्री ने खूब महफिल लूटी है। रवीना टंडन और संजय दत्त का प्रदर्शन भी उम्दा बताया जा रहा है। फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई है। 'KGF 2' मूल रुप से कन्नड़ भाषा में है। यह तमिल, तेलुगु, मलयालम के साथ हिंदी में भी रिलीज हुई है। 'KGF: चैप्टर 1' पहले ही अमेजन प्राइम वीडियो पर आ चुकी है। अब 'KGF 2' भी इसी OTT प्लेटफॉर्म पर आने वाली है।
रिलीज वाले दिन ही ऑनलाइन लीक हुई फिल्म
'KGF 2' को रिलीज वाले दिन ही तमिलरॉकर्स और मूवीरूल्ज समेत कई पायरेटेड साइटों ने HD प्रिंट में लीक कर दिया। हालांकि, निर्देशक प्रशांत नील ने इससे पहले एक ट्वीट किया था, 'पाइरेसी के खिलाफ लड़ाई आपसे ही शुरू होती है। 'KGF 2' को आप तक लाने में आठ साल का खून-पसीना लगा है। 'पायरेसी को ना कहें। चलिए सिर्फ सिनेमाघरों में ही इसका लुत्फ उठाते हैं और दूसरों का सिनेमाघरों में देखने का मजा नहीं खराब करते हैं।'
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
2018 में आई 'KGF चैप्टर 1' ने 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ एक्शन और सर्वश्रेष्ठ स्पेशल अफेक्ट्स के लिए दो पुरस्कार जीते थे, वहीं 66वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स साउथ में इसने सर्वश्रेष्ठ फिल्म और यश ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अपने नाम किया था।