क्या 'दोस्ताना 2' के बाद जाह्ववी की 'मिस्टर एंड मिसेज माही' से बाहर हुए कार्तिक?
क्या है खबर?
'दोस्ताना 2' से कार्तिक आर्यन के बाहर होने के बाद काफी हंगामा हुआ था। यहां तक कि करण जौहर पर कई तरह के आरोप लगे थे।
उनपर फिल्म इंडस्ट्री में बाहरी लोगों को दरकिनार करने का आरोप लगा था। ऐसी चर्चा थी कि कार्तिक ने जाह्ववी कपूर के साथ मतभेद के कारण 'दोस्ताना 2' छोड़ दी।
अब खबर है कि 'दोस्ताना 2' के बाद जाह्ववी की 'मिस्टर एंड मिसेज माही' भी कार्तिक के हाथ से निकल गई।
रिपोर्ट
कार्तिक को जाह्ववी के अपोजिट किया जाना था कास्ट
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जाह्ववी के साथ मतभेद के कारण कार्तिक के हाथ से एक और फिल्म निकल गई है।
बताया जा रहा है कि करण की अगली फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में कार्तिक को लिया जाना था। इस फिल्म में वह जाह्ववी के अपोजिट भूमिका में दिखने वाले थे।
एक सूत्र ने बताया, "फिल्म 'दोस्ताना 2' से बाहर होने के बाद कार्तिक को 'मिस्टर एंड मिसेज माही' से भी बाहर जाने का नुकसान उठाना पड़ा।"
ब्रेकअप
जाह्नवी से ब्रेकअप के बाद कार्तिक के शुरू हुए नखरे- सूत्र
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक के डेट्स इश्यू को लेकर पहले 'दोस्ताना 2' की शूटिंग में देरी हो रही थी।
इसके अलावा कार्तिक फिल्म के सेकंड हाफ की शूटिंग में क्रिएटिव मुद्दे को लेकर परेशानी खड़ी करने लगे।
ऐसी अफवाहें थीं कि 'दोस्ताना 2' के सेट पर कार्तिक के नखरे तब शुरू हुए, जब से उन्होंने फिल्म की मुख्य अभिनेत्री जाह्नवी से कथित तौर पर ब्रेकअप किया। खबरों की मानें तो कार्तिक इस अभिनेत्री को डेट कर रहे थे।
रिप्लेसमेंट
कार्तिक की जगह राजकुमार राव को किया गया शामिल
'मिस्टर एंड मिसेज माही' से कार्तिक का नाम कटने के बाद फिल्म में राजकुमार राव को कास्ट किया गया। हाल में राजकुमार और जाह्नवी फिल्म 'रूही' में साथ दिखे थे। हालांकि, फिल्म ने कोई छाप नहीं छोड़ी थी।
जाह्नवी फिर 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' के निर्देशक शरण शर्मा के साथ काम करने जा रही हैं। यह क्रिकेट पर आधारित एक लव स्टोरी है, जिसकी शूटिंग फरवरी, 2022 में शुरू होगी।
करण की धर्मा प्रोडक्शंस फिल्म का निर्माण करेगी।
किरदार
क्रिकेटर के रूप में नजर आएंगे राजकुमार-जाह्नवी
इस फिल्म में राजकुमार के किरदार का नाम महेंद्र होगा, वहीं, जाह्नवी महिमा नाम की लड़की की भूमिका में होंगी। फिल्म की कहानी निखिल मेहरोत्रा और शरण शर्मा ने लिखी है।
फिल्म में राजकुमार-जाह्नवी दोनों ही क्रिकेटर के किरदार में नजर आने वाले हैं।
जाह्नवी ने वीडियो शेयर कर लिखा, 'शुरुआत का समय आ गया है। यह सफर दो दिलों का है, जो अपने सपनों का पीछा करते नजर आएंगे। हम 'मिस्टर एंड मिसेज माही' लेकर आ रहे हैं।'
वर्कफ्रंट
कार्तिक और जाह्नवी की आगामी फिल्में
कार्तिक साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'लुका छुपी 2' में नजर आएंगे। वह 'शहजादा' में भी नजर आएंगे। हंसल मेहता की फिल्म 'कैप्टन इंडिया' में कार्तिक मुख्य भूमिका निभाएंगे।
वह एकता कपूर की फिल्म 'फ्रेडी' से जुड़े हैं।
जाह्नवी 'दोस्ताना 2' के अलावा 'तख्त' को लेकर चर्चा में हैं। वह अपने पिता बोनी कपूर के होम प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'मिली' में भी काम कर रही हैं। वह फिल्म 'गुड लक जैरी' में भी नजर आएंगी।