क्या हॉलीवुड एक्ट्रेस सामंथा लॉकवुड के साथ फिल्म कर रहे ऋतिक रोशन? देखिए तस्वीरें
ऋतिक रोशन आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। अब एक और फिल्म उनके खाते से जुड़ गई है। वह हॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस सामंथा लॉकवुड के साथ स्क्रीन शेयर करते दिख सकते हैं। यह चर्चा जोरों पर है कि सामंथा बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं और अपनी पहली हिंदी फिल्म में उन्हें सुपरस्टार ऋतिक रोशन का साथ मिला है। आइए जानते हैं इस खबर को तूल कैसे मिला।
सामंथा ने की ऋतिक से मुलाकात
पहले भी ऋतिक और सामंथा के एक प्राजेक्ट में साथ काम करने की खबरें आ चुकी हैं और अब फिर यह चर्चा तेज हो गई है। दरअसल, सामंथा ने इंस्टाग्राम पर ऋतिक के साथ अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। एक तस्वीर में दोनों एक-दूसरे से बातें करते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर कर सामंथा ने कैप्शन लिखा, 'फिल्मी परिवार से आने वाले इस अभिनेता से मिलने में मजा आया, एक्शन पसंद है और हवाई...सुपरस्टार @ऋतिक रोशन।'
जानिए सामंथा लॉकवुड के बारे में
सामंथा लॉकवुड एक अमेरिकी अभिनेत्री और मॉडल हैं। वह अपनी शानदार एक्टिंग के लिए लोकप्रिय हैं। सामंथा के माता-पिता भी फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखते हैं। सामंथा फिल्म 'शूट द हीरो" को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। दरअसल, उनकी इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा रहा है। अमेरिकी हिट टीवी सीरीज 'हवाई फाइव ओ' के छठे एपिसोड में भी उनके काम को खूब सराहा गया था। इसमें सामंथा ने नकारात्मक भूमिका निभाई थी।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
हॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां बॉलीवुड की ओर रुख कर चुकी हैं। बॉन्ड गर्ल डेनिस रिचर्ड्स ने 'कम्बख्त इश्क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, वहीं अभिनेत्री सारा थॉम्पसन केन ने प्रकाश झा की फिल्म 'राजनीति' में रणबीर कपूर की अमेरिकी गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था।
अपने हॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में रहे ऋतिक
ऋतिक एक्टिंग के साथ-साथ अपने शानदार डांस और धमाकेदार एक्शन के लिए जाने जाते हैं और अब वह जल्द ही हॉलीवुड में भी अपनी शुरुआत कर सकते हैं। पिछले दिनों चर्चा थी कि ऋतिक एक अमेरिकी स्पाई थ्रिलर फिल्म में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनका लीड रोल होगा। ऋतिक ने इस फिल्म के लिए ऑडिशन भी दिया है। कहा जा रहा था कि ऋतिक 'कृष 4' की शूटिंग के बाद इस फिल्म से जुड़ सकते हैं।
ये हैं ऋतिक की आने वालीं फिल्में
ऋतिक निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं। दोनों की जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली है। इसके अलावा ऋतिक फिल्म 'विक्रम वेधा' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान उनके साथ अहम भूमिका में दिखाई देंगे। ऋतिक अपनी सुपरहिट फिल्म 'वॉर' के सीक्वल 'वॉर 2' में नजर आएंगे। उन्हें फिल्म 'कृष 4' में भी देखा जाएगा।