
क्या फरहान अख्तर लिख रहे हैं फिल्म 'डॉन 3' की स्क्रिप्ट?
क्या है खबर?
फरहान अख्तर बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता हैं। एक पटकथा लेखक और फिल्म निर्माता के तौर पर भी उन्होंने अपनी मजबूत पहचान बनाई है।
फरहान और रितेश सिधवानी प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के मालिक हैं। शाहरुख खान की फिल्म 'डॉन' और 'डॉन 2' का निर्देशन फरहान ने ही किया था।
उन्होंने इन दोनों फिल्मों के लेखन में भी अहम भूमिका निभाई थी। अब चर्चाओं का बाजार गर्म है कि फरहान 'डॉन 3' की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
रितेश सिधवानी ने अटकलों को दी हवा
रितेश ने ट्विटर पर फरहान की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह लैपटॉप पर कुछ काम करते हुए नजर आए हैं।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'आइडिया को लैपटॉप में उतारते वक्त भी फरहान 100 फीसदी ध्यान केंद्रित करते हुए। फरहान लंबे अंतराल के बाद राइटर मोड में वापस आ गए हैं। बताइए वह क्या काम कर रहे हैं।'
इसी पोस्ट के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि फरहान 'डॉन 3' की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
इसी पोस्ट के बाद शुरू हुईं अटकलें
100% focus even when he’s putting pen to paper (err.. fingers to keyboard) @FarOutAkhtar is back in writer mode after a long hiatus. Guess what he’s working on… pic.twitter.com/ORd0PGF358
— Ritesh Sidhwani (@ritesh_sid) June 4, 2022
प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर फैंस ने दी प्रतिक्रियाएं
चूंकि, 2006 में आई शाहरुख की फिल्म 'डॉन' को फरहान और रितेश ने मिलकर प्रोड्यूस किया था। इसलिए फैंस 'डॉन 3' के बनने की अटकलें लगा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने अपने कमेंट में लिखा, 'फिल्म 'डॉन 3' बना दो यार।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जाहिर है वह 'डॉन 3' पर काम कर रहे हैं, क्योंकि शाहरुख की सभी फिल्मों की घोषणा हो चुकी है, अब 2024 में 'डॉन 3' ही आएगी।'
बयान
फरहान ने 'डॉन 3' की स्क्रिप्ट को लिखना शुरू कर दिया- सूत्र
टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्र के हवाले से बताया कि फरहान ने 'डॉन 3' की स्क्रिप्ट को लिखना शुरू कर दिया है।
'डॉन' और 'डॉन 2' का लेखन फरहान ने अपने पिता जावेद अख्तर और लेखक सलीम खान के साथ मिलकर किया था। इन दोनों ही फिल्मों का निर्माण फरहान की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने किया था।
शाहरुख की इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे।
फ्रेंचाइजी
'डॉन' फ्रेंचाइजी की फिल्मों के बारे में जानिए
ऑरिजनल फिल्म 'डॉन' में शाहरुख के अलावा अर्जुन रामपाल, प्रियंका चोपड़ा, बोमन ईरानी, ओम पुरी और करीना कपूर जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे।
फिल्म की दूसरी किस्त में भी इन कलाकारों का जलवा देखने को मिला था।
'डॉन 2' ने दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये से अधिक कमाए थे। वहीं, 'डॉन' ने अपने खाते में 106 करोड़ रुपये जोड़े थे। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि 'डॉन 3' में कौन-कौन से कलाकार नजर आएंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
एक लेखक के रूप में फरहान काफी सफल रहे हैं। वह 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'दिल चाहता है', 'दिल धड़कने दो' और 'रॉक ऑन' जैसी हिट फिल्मों के लेखक रह चुके हैं। उम्मीद है कि 'डॉन 3' भी हिट होगी।