अब्दु ने 'बिग बॉस 16' से निकलते ही साइन किया इंटरनेशनल शो 'बिग ब्रदर UK'!
क्या है खबर?
अब्दु रोजिक ने 'बिग बॉस 16' के जरिए देशभर की जनता से खूब वाहवाही लूटी। हालांकि, काम से जुड़े अपने दूसरे कमिटमेंट के चलते उन्हें फिनाले से पहले शो छोड़ना पड़ा।
अब जो खबर आ रही है कि उससे अब्दु के प्रशंसक खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल, भारतीय दर्शकों का दिल जीतने के बाद अब अब्दू विदेशी दर्शकों को अपना दीवाना बनाने वाले हैं। उनकी चर्चित इंटरनेशनल शो 'बिग ब्रदर' में एंट्री हो गई है।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
रिपोर्ट
जल्द ही शूटिंग के लिए रवाना होंगे अब्दु
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अब्दु को इंटरनेशनल रियलिटी शो 'बिग ब्रदर UK' का प्रस्ताव मिला है। यह वही शो है, जिसमें शिल्पा शेट्टी नजर आई थीं और जीती भी थीं।
अब्दु ने इस लोकप्रिय शो का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। इसकी शूटिंग के लिए वह जून या जुलाई में विदेश के लिए रवाना होंगे।
'बिग ब्रदर' पांच साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहा है और अब यह एक नए फॉर्मेट में दर्शकों के बीच आएगा।
पहचान
'बिग बॉस 16' में अब्दु ने बनाई अपनी खास जगह
'बिग बॉस 16' में 19 साल के अब्दु अपने क्यूट लुक और प्यार भरे व्यवहार के चलते लोगों के फेवरेट थे। उन्होंने शो में शिव ठाकरे, साजिद खान, एमसी स्टैन, सुंबुल तौकीर और निमृत कौर अहलूवालिया के साथ एक करीबी रिश्ता बनाया था।
अब्दु तजाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं। वह अपने सिंगिंग स्टाइल की वजह से लोकप्रिय हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर अब्दु के गाने वायरल होते रहते हैं।
उनके इंस्टाग्राम पर 70 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
पसंद
सलमान का भी जीता दिल
शो के होस्ट सलमान खान भी अब्दु से बेहद प्रभावित थे। वह अक्सर उनकी तारीफ करते थे।
यही वजह है कि उन्होंने अब्दु को अपनी अगली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का हिस्सा भी बनाया। सुनने में आ रहा है कि वह इसमें गैंगस्टर की भूमिका निभाने वाले हैं।
अब्दु 'बिग बॉस 16' के सबसे पहले प्रतियोगी थे। वह घर में दो बार कप्तान बने थे। अब देखते हैं कि 'बिग ब्रदर' में वह क्या कमाल करते हैं।
हिंट
शिव ठाकरे भी बन सकते हैं 'बिग ब्रदर' का हिस्सा
अब्दु ने 'बिग बॉस 16' के एक एपिसोड में भी घरवालों से बातचीत के दौरान हिंट दिया था कि अब वह रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' करेंगे, वहीं जब ज्योतिष सौरिश शर्मा 'बिग बॉस' के घर में आए तो उन्होंने शिव ठाकरे के लिए कहा था कि इस शो से निकलने के बाद एक बड़ा रिएलिटी शो उनका इंतजार कर रहा है।
शिव ने अब्दु से कहा भी था कि वह बाहर जाकर 'बिग ब्रदर' और कई रिएलिटी शोज करेंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'बिग ब्रदर' एक लोकप्रिय डच रियलिटी टीवी शो है, जिसकी शुरुआत 1999 में नीदरलैंड में हुई थी। इसे भारत में 'बिग बॉस' नाम से लॉन्च किया गया था। यह संभवत: पहला ऐसा रियलिटी शो है, जिसे एशिया और अरब देशों तक में दिखाया गया।