14 साल बाद रिलीज हो रही इरफान की फिल्म 'मर्डर ऐट तीसरी मंजिल 302'
क्या है खबर?
कोरोना के कारण सिनेमाघर बंद होने के चलते OTT प्लेटफॉर्म्स के लिए पिछले दो साल बेहतरीन रहे।
कई बड़ी फिल्में दर्शकों तक पहुंचीं और दर्शकों ने भी OTT के जरिए घर बैठे फिल्मों का लुत्फ उठाया।
अब 2021 के आखिरी शुक्रवार को दिवंगत अभिनेता इरफान खान की फिल्म 'मर्डर ऐट तीसरी मंजिल 302' 14 साल के लंबे इंतजार के बाद रिलीज होने वाली है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
आगाज
ZEE5 पर 31 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
इरफान अभिनीत 'मर्डर ऐट तीसरी मंजिल 302' रिलीज होने की राह पर निकल पड़ी है। यह ZEE5 पर स्ट्रीम की जाएगी। 31 दिसंबर को फिल्म रिलीज होने वाली है। ZEE5 ने फिल्म का ट्रेलर पोस्ट कर यह जानकारी दी है।
जैसा कि नाम से जाहिर है, यह मर्डर के इर्द-गिर्द घूमती एक सस्पेंस-थ्रिलर है।
रणवीर शौरी भी इसका हिस्सा हैं। नवनीत बाज सैनी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2007 में बनी थी, लेकिन कभी रिलीज नहीं हो पाई थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्रेलर
murder. mystery. mayhem.
— ZEE5 (@ZEE5India) December 28, 2021
watch the unseen movie of @IrrfanK, #MurderAtTeesriManzil302 on #ZEE5. premieres 31st dec.#IrrfanKhan pic.twitter.com/VCE51ddo8A
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
ZEE5 पर इरफान की फिल्म के अलावा दो और फिल्में 31 दिसंबर को रिलीज होंगी। एक है 'वाह जिंदगी' और दूसरी है 'टर्टल'। इन दोनों ही फिल्मों में संजय मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई है। इन फिल्मों का निर्देशन दिनेश एस यादव ने किया है।
वेब सीरीज
ये दो सीरीज भी आएंगी दर्शकों के बीच
31 दिसंबर को सोनी लिव पर 'अ वैरी ब्रिटिश स्कैंडल' आ रही है। इस सीरीज में 1963 का बहुचर्चित मारग्रेट कैम्बेल डायवोर्स केस को कवर किया गया है।
नेटफ्लिक्स की चर्चित वेब सीरीज 'कोबरा काय 4' भी 31 दिसंबर को रिलीज होना है। यह सीरीज कराटे किड फिल्मों को कुछ सालों के अंतराल के बाद आगे बढ़ाती है।
इस कॉमेडी ड्रामा सीरीज में मुख्य किरदार उन्हीं दोनों कलाकारों ने निभाए हैं, जो 'कराटे किड' फिल्मों में लीड रोल में थे।
रिलीज
इरफान के निधन के 16 साल बाद यू-ट्यूब पर रिलीज हुई थी ये फिल्म
इरफान की फिल्म 'दुबई रिटर्न' 2005 में आई थी, जिसे इस साल 8 जुलाई को यू-ट्यूब पर रिलीज किया गया। इस फिल्म में इरफान ने एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी।
2005 में न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था और इसे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में भी शामिल किया गया था।
कथित तौर पर तकनीकी और कानूनी मुद्दों के कारण भारत में इस फिल्म को रिलीज करने से मना कर दिया था।
दुखद
29 अप्रैल, 2020 को इस दुनिया से रुख्सत हो गए थे इरफान
इरफान ने 29 अप्रैल, 2020 को कैंसर की लड़ाई से जंग हारकर हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया था। 53 साल की उम्र में इरफान का निधन हो गया।
मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान ने आखिरी सांस ली। वह जिंदगी के आखिरी लम्हे तक लड़ते रहे। जाते-जाते इरफान ने कहा, "जिंदगी को पहली बार चख रहा हूं।"
इरफान की आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' थी, जो अभिनेता के निधन के करीब एक महीने पहले रिलीज हुई थी।