इरफान के निधन पर पत्नी सुतापा का भावुक संदेश, लिखा- कुछ खोया नहीं, बल्कि पाया है
बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से इरफान खान ने 29 अप्रैल को हमेशा के लिए अपनी आंखें मूंद ली। उनका इस तरह अचानक चले जाना हर किसी के लिए एक बड़ा सदमा है। खासतौर पर उनके परिवार के लिए यह समय बहुत मुश्किल है, लेकिन उनकी पत्नी सुतापा सिकदर बहुत हिम्मत से इसका सामना कर रही हैं। अब उन्होंने फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल फोटो इरफान के लगाई है। इसी के साथ उन्होंने एक भावुक संदेश भी लिखा है।
हमें बहुत कुछ सिखा गए इरफान- सुतापा
इस तस्वीर में सुतापा, इरफान को गले लगाती दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैंने कुछ खोया नहीं, बल्कि हर तरह से पाया है।' इसके बाद उनके परिवार की ओर से बयान जारी किया है। इसमें सुतापा ने लिखा, 'मैं कैसे इसे फैमिली स्टेटमेंट कहूं, जब लाखों लोग इसी शोक में डूबे हैं। मैं कहना चाहूंगी कि यह हमारे लिए नुकसान नहीं, बल्कि फायदा है। उन्होंने हमें जो सिखाया अब उस पर अमल करना है।'
सुतापा ने बदली फेसबुक प्रोफाइल
इरफान से है सुतापा को सिर्फ यह शिकायत
उन्होंने बयान में लिखा, 'मैं लोगों को कुछ चीजें बताना चाहती हूं जिसके बारे में उन्हें पहले नहीं पता होगा। यह अद्भुत है। इरफान के शब्दों में कहूं तो 'यह मैजिकल है' चाहें वह हो, न हो, उन्हें यही बात पसंद थी। उन्हें कभी वन डायमेंशन रियलिटी पसंद नहीं आई।' सुतापा ने आगे लिखा, 'मुझे उनसे एक शिकायत है कि उन्होंने मुझे बिगाड़ दिया। परफेक्शन पर की गई उनकी कोशिश अब मुझे साधारण जिंदगी में सेटल नहीं होने देती।'
बच्चों को भी इरफान जैसा बनानी चाहती हैं सुतापा
सुतापा ने कहा, 'मेरे लिए डॉक्टर्स की रिपोर्ट किसी फिल्म की स्क्रिप्ट जैसी थी। मैं इसमें कोई भी चीज मिस नहीं करना चाहती थी। इस सफर में हम कई शानदार लोगों से मिले और यह लिस्ट अंतहीन थी।' उन्होंने लिखा, 'यह सफर बहुत शानदार, दर्दभरा और रोमांचक रहा है। जिन्हें शब्दों में नहीं पिरोया जा सकता।' सुतापा ने लिखा कि वे बस इतना ही चाहती हैं कि उनके बच्चे अयान और बाबिल अपने पिता की तरह आगे बढ़े।
सुतापा के लिए जीना चाहते थे इरफान
इरफान और सुतापा पति पत्नी से ज्यादा दोस्तों की तरह रहे। इरफान ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान उन्हें लेकर कहा था, वह मेरे लिए सातों दिन 24 घंटे खड़ी रही हैं। उन्होंने मेरी बहुत देखभाल की। जिसकी वजह से मुझे इस बीमारी से लड़ने में मदद भी मिली।" उन्होंने कहा था, "मैं अब तक हूं तो उसकी वजह सुतापा है। अगर आगे भी कभी मुझे दोबारा जीने का मौका मिला तो मैं सिर्फ उसी के लिए जीना चाहूंगा।"
बेहद साधारण हुई थी इरफान और सुतापा की शादी
इरफान और सुतापा की मुलाकात नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) के दौरान हुई थी। दोनों जल्दी ही अच्छे दोस्त और पता ही नहीं चला कब ये दोस्ती प्यार में बदल गई। इन दोनों ने 1995 में बिना किसी धूमधाम के कोर्ट मैरिज कर ली। इरफान को सिर्फ सुतापा का साथ चाहिए था। इरफान एक बेहतरीन और सपोर्टिव पति होने के साथ-साथ एक शानदार पिता भी थे। इराफान ने अपने दोनों बच्चों के साथ बहुत अच्छा समय बिताया।