'अंग्रेजी मीडियम' के बाद 'चाइनीज मीडियम' बनाएंगे प्रोड्यूसर दिनेश विजान!
साल 2017 में आई फिल्म 'हिन्दी मीडियम' को दर्शकों के बीच खूब सराहा गया था। इसी कारण फिल्म प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने जल्द ही यह फैसला कर लिया कि वह इसकी दूसरी कड़ी लेकर आएंगे। ऐसे में अब उनकी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' कुछ ही समय में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हालांकि, अब दिनेश का कहना है कि वह इस फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाना चाहते हैं और दर्शकों के सामने एक और कड़ी जल्द ही पेश होगी।
दिनेश विजान ने इंटरव्यू में किया खुलासा
हाल ही में मुंबई मिरर के साथ एक इंटरव्यू के दौरान उनसे सवाल किया गया कि क्या वह इस फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाना चाहते हैं? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "हां, शिक्षा एक यूनिवर्सल सब्जेक्ट है इसलिए इसका सीक्वल तो बनना ही चाहिए। हम अब 'चाइनीज मीडियम' बनाने के बारे में सोच रहे हैं। लेकिन सबकुछ इरफान पर निर्भर करता है कि वह अगली फिल्म के लिए तैयार होंगे या नहीं।"
इस तरह आया सीक्वल बनाने का आइडिया
दिनेश ने बताया कि 'हिन्दी मीडियम' चीन में बहुत पसंद की गई थी। उन्होंने कहा, "4 अप्रैल, 2018 को रिलीज हुई इस फिल्म के कारण मुझे चार हफ्तों तक चीन के एक रेस्टोरेंट के रूम में रहना पड़ा। वहां एक वेट्रेस को पता चला कि मैं 'हिन्दी मीडियम' का प्रोड्यूसर हूं तो वह मेरे पास आकर बोली कि उसने अपनी बेटी के साथ यह फिल्म देखी और इससे कनेक्ट हो गए। इसके बाद ही मैंने इसका सीक्वल बनाने का सोचा।"
ऐसी होगी 'अंग्रेजी मीडियम' की कहानी
'अंग्रेजी मीडियम' की बात करें तो इसमें इरफान की बेटी बड़ी हो चुकी है और वह अपनी आगे की पढ़ाई लंदन में करना चाहती है। ऐसे में फिल्म में दिखाया जायेगा कि कैसे एक पिता अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए हर वक्त चिंतित रहता है। लेकिन साथ ही वह बहुत सी कठिनाईयों का सामना करके उसकी इच्छाओं को भी पूरा करना चाहता है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म 'हिन्दी मीडियम' से काफी शानदार होने वाली है।
कब रिलीज हो रही हैं फिल्म?
कुछ समय पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसके बाद से ही इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता बढ़ गई। फिल्म में इरफान खान, करीना कपूर खान, राधिका मदान और दीपक ढोबरियाल को मुख्य किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है। यह फिल्म 13 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। अब देखना यह है कि क्या यह फिल्म भी 'हिन्दी मीडियम' की ही तरह दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाएगी या नहीं!