
इरफान की आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन' रिलीज के लिए है तैयार- निर्देशक
क्या है खबर?
दिवंगत अभिनेता इरफान खान को गुजरे एक साल से अधिक हो चुके हैं। बीते गुरुवार को इस अभिनेता की पहली पुण्यतिथि थी।
इरफान एक संजीदा अभिनेता माने जाते थे, जो किसी भी किरदार को बहुत शिद्दत से निभाते थे।
अब जानकारी सामने आ रही है कि इरफान की आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन' रिलीज के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी के कारण फिल्म की रिलीज में देरी हो रही है।
बयान
भारतीय डिस्ट्रीब्यूटर्स के पास है यह फिल्म- अनूप
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता इरफान की आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन' रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है।
फिल्म के निर्देशक अनूप सिंह ने कहा, "फिल्म को भारतीय दर्शकों के समक्ष रिलीज करने की बात की जाये तो यह फिल्म बनकर तैयार है। यह फिल्म भारतीय डिस्ट्रीब्यूटर्स के पास है और रिलीज के लिए तैयार है। कोरोना महामारी के कारण इस फिल्म की रिलीज में देरी हो रही है।"
जानकारी
70वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित हुई थी फिल्म
इरफान की फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन' को अगस्त, 2017 में स्विट्जरलैंड में 70वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया था।
हालांकि, इस फिल्म को अब तक भारत में रिलीज नहीं किया गया है।
इससे पहले फिल्म 'किस्सा' में इरफान ने अनूप के साथ काम किया था। यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म 1947 के भारत-पाकिस्तान विभाजन पर आधारित है।
इसमें टिस्का चोपड़ा इरफान की पत्नी की भूमिका में दिखी थीं।
कहानी
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
निर्देशन के साथ फिल्म के लेखन की जिम्मेदारी भी अनूप ने निभाई है। इस फिल्म में इरफान के अलावा गोलशिफतेह फराहानी, वहीदा रहमान और शशांक अरोरा जैसे कलाकारों को देखा जाएगा।
फिल्म की कहानी नूरां नाम की एक लड़की के इर्दगिर्द होगी। फिल्म मे नूरां अपनी दादी से प्राचीन हीलिंग आर्ट स्कॉर्पियन सिंगिंग सीखती हुई नजर आएंगी।
इरफान को फिल्म में एक ऊंट बेचने वाले शख्स के किरदार में देखा जाएगा, जिसे नूरां से प्यार हो जाता है।
जानकारी
कैंसर के कारण जिंदगी की जंग हार गए इरफान
पिछले साल मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान 54 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए। इरफान कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे।
साल 2018 में इरफान ने सभी को बताया था कि वह कैंसर से जूझ रहे हैं। इसके दो साल बाद वह जिंदगी से जंग हार गए।
इरफान का जन्म 7 जनवरी, 1967 को राजस्थान के टोंक जिले में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई।
फिल्मी सफर
इन फिल्मों में नजर आए हैं इरफान
इरफान के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।
इरफान ने 'मकबूल', 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'द लंच बॉक्स', 'पीकू', 'तलवार' और 'हिन्दी मीडियम' जैसी शानदार फिल्मों में अपने अभिनय से प्रशंसकों का दिल जीता है।
फिल्म 'पान सिंह तोमर' के लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिल चुका है। कला के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें देश का चौथा सबसे बड़ा सम्मान पद्मश्री से नवाजा जा चुका है।