बंगाली फिल्म 'ऐंट स्टोरी' को हिन्दी में बनाने वाले थे दिवंगत अभिनेता इरफान खान
क्या है खबर?
दिवंगत अभिनेता इरफान खान हमेशा दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेंगे। पिछले साल इरफान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।
इरफान की शख्सियत ही ऐसी थी कि हर कोई उनकी तरफ खींचा चला जाता था। इस अभिनेता से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है।
वह बंगाली फिल्म 'ऐंट स्टोरी' को हिन्दी में बनाने वाले थे। इस फिल्म के निर्देशक मुस्तफा सरवर फारूकी ने इस संबंध में खुलासा किया है।
रिपोर्ट
इरफान ने खरीद लिए थे फिल्म के राइट्स- सरवर फारूकी
फारूकी ने मिड-डे से बातचीत करते हुए बताया कि इरफान बंगाली फिल्म 'ऐंट स्टोरी' की हिन्दी रीमेक बनाने वाले थे।
उन्होंने कहा, "इरफान भाई 'ऐंट स्टोरी' को हिन्दी में बनाना चाहते थे। मैंने 'पिपराबिद्या' नाम से बंगाली में फिल्म बनाई थी और उन्होंने इसके अधिकार खरीद लिए थे। सभी भुगतान पहले ही किए जा चुके थे। उन्होंने इसे नेटफ्लिक्स पर देखा था।"
बता दें 'ऐंट स्टोरी' 2013 में रिलीज हुई थी।
बयान
व्यस्तता के कारण प्रोजेक्ट को शुरू नहीं कर पाए थे इरफान
फारूकी ने कहा कि अपने कामकाज में व्यस्त होने के कारण इरफान इस प्रोजेक्ट को शुरू नहीं कर पाए थे।
फारूकी ने इरफान से जुड़ी यादें साझा की हैं।
उन्होंने कहा, "यह दुखद है कि हमने उन्हें खो दिया। यह एक बहुत बड़ा नुकसान है। वह न केवल एक महान कलाकार थे, बल्कि एक महान इंसान भी थे। मैं उनसे हमेशा कहता था कि वह सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक कवि भी हैं।"
जानकारी
'ऐंट स्टोरी' में नजर आए थे ये कलाकार
'ऐंट स्टोरी' में शीना चौहान, नूर इमरान मिठू, मुकित जकारिया और जी समडेनी डॉन जैसे कलाकार नजर आए थे। हृदयोय खान और अरमानुल हक ने फिल्म में म्यूजिक डायरेक्टर की भूमिका निभाई थी।
आगामी फिल्म
नवाजुद्दीन की 'नो लैंड्स मैन' को लेकर चर्चा में हैं फारूकी
फारूकी की फिल्म 'नो बेड ऑफ रोजेज' में इरफान नजर आए थे। यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी।
फिलहाल फारूकी अपनी फिल्म 'नो लैंड्स मैन' को लेकर चर्चा में हैं। वह अभी इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसमें दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आने वाले हैं।
फिल्म फासीवाद और आइडेंटिटी क्राइसिस से संबंधित है। फिल्म में तहसन रहमान खान और ईशा चोपड़ा भी दिखेंगी। फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान देंगे।
जानकारी
कैंसर के कारण जिंदगी की जंग हार गए इरफान
इरफान की आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' थी, जो अभिनेता के निधन के करीब एक महीने पहले रिलीज हुई थी।
पिछले साल मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान 54 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए। इरफान कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे।
साल 2018 में इरफान ने सभी को बताया था कि वह कैंसर से जूझ रहे हैं। उनका जन्म 7 जनवरी, 1967 को राजस्थान के टोंक जिले में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था।