
दिवंगत इरफान खान की आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' का गाना जारी
क्या है खबर?
दिवंगत अभिनेता इरफान खान की आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन' का उनके प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अब गुरुवार को निर्माताओं ने फिल्म का पहला गाना 'बिजुरिया' रिलीज कर दिया है।
निर्देशन अनूप सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'बिजुरिया' साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'एक गीत जो सारे जहर भर देता है। द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में।'
फिल्म
लोकार्नो फिल्म समारोह में दिखाई जा चुकी है फिल्म
फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' अगस्त 2017 में स्विट्जरलैंड के 70वें लोकार्नो फिल्म समारोह में दिखाई जा चुकी है।
इरफान के साथ फिल्म में ईरानी अभिनेत्री गोलशिफ्तेह फरहानी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, वहीं हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा वहीदा रहमान भी एक अहम किरदार में दिखेंगी।
फिल्म कि कहानी राजस्थान के जैसलमेर में दिखाई गई है, जो एक लोक आस्था पर आधारित है।
बता दें, 29 अप्रैल, 2020 को इरफान इस दुनिया को अलविदा कह गए थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
A song that heals all poison #Bijuriya#TheSongOfScoprions in cinemas on 28th April.
— Anup Singh (@SinghAnupsyng) April 27, 2023
Link: https://t.co/uWSoyoz6hi pic.twitter.com/m1h6IWmtRO