इरफान खान के बेटे बाबिल को मिली दूसरी फिल्म, मिला इस दिग्गज निर्देशक का साथ
इरफान खान बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक थे। अपने अभिनय के दम पर उन्होंने दुनियाभर में खूब नाम कमाया। अब इरफान के बेटे बाबिल बॉलीवुड में आगाज करने वाले हैं। वह अपनी पहली फिल्म 'काला' को लेकर सुर्खियों में हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म की रिलीज से पहले ही बाबिल को उनके करियर की दूसरी फिल्म मिल गई है। उनकी इस फिल्म का निर्देशन कौन कर रहा है, आइए जानते हैं।
शूजित सरकार की फिल्म में काम करेंगे बाबिल
फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार कर रहे हैं। इसके निर्माता हैं रॉनी लहरी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बाबिल और शूजित के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा, 'आपकी विरासत को आगे बढ़ाते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं इरफान सर। आपके जैसे महान अभिनेता के साथ काम किया और अब बाबिल के साथ। अगर यह ईश्वर की इच्छा नहीं है तो क्या है?' दूसरी तरफ बाबिल ने कहा कि इतने बेहतरीन फिल्मकारों के साथ काम करना उनके लिए सम्मान की बात है।
यहां देखें निर्माता का पोस्ट
'पीकू' में इरफान के साथ काम कर चुके हैं शूजित और रॉनी
बता दें कि शुजीत ने 2015 में कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'पीकू' का निर्देशन किया था, जिसके हीरो इरफान खान थे। इसके प्रोडक्शन का काम रॉनी लहरी ने संभाला था। इस फिल्म में इरफान के साथ अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण ने भी अहम भूमिका निभाई थी। 'पीकू' में निर्देशक के तौर पर अभिनेता के साथ काम कर चुके शूजित ने कहा था कि इरफान उनके बहुत करीब थे। अब उनके जाने के बाद उनकी विरासत को बाबिल आगे बढ़ाएंगे।
'काला' से बॉलीवुड में कदम रख रहे बाबिल
बाबिल 'काला' से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। इसमें तृप्ति डिमरी और स्वास्तिका मुखर्जी भी नजर आएंगी। फिल्म अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले बन रही है। इसके टीजर को दर्शकों ने काफी सराहा था। मां-बेटी के रिश्ते पर आधारित यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। अमिताभ बच्चन ने 'काला' की शॉर्ट क्लिप शेयर कर लिखा था, 'ऑल द वेरी बेस्ट। यह फिल्म काफी अलग नजर आ रही है। इसकी मेकिंग देखना भी काफी अच्छा है।'
अपने पिता को अक्सर याद करते रहते हैं बाबिल
बाबिल के लिए 2020 आसान नहीं रहा। बीते साल जहां उन्होंने अपने पिता को खो दिया, वहीं, बॉलीवुड ने एक बेहतरीन अभिनेता। बाबिल अपने पिता के बेहद करीब थे। उनका सोशल मीडिया अकाउंट इरफान की तस्वीरों से भरा पड़ा है। वह अक्सर इरफान के साथ अपने रिश्ते से जुड़े किस्से साझा करते हैं। कुछ दिनों पहले बाबिल ने उनकी कुछ तस्वीरें साझा की थीं और इसके साथ लिखा था, 'मैं इतनी मेहनत कर रहा हूं, काश आप इसके गवाह होते।'