अमिताभ बच्चन को भा गई इरफान खान के बेटे की फिल्म 'काला', कही ये बात

दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बड़े बेटे बाबिल की पहली फिल्म 'काला' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फैंस उन्हें पर्दे पर देखने के लिए तरस रहे हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म की राह देख रहे हैं। उन्होंने हाल ही में फिल्म की सराहना की और सोशल मीडिया पर इसकी मेकिंग का एक शॉर्ट वीडियो पोस्ट कर निर्देशक अवनिता दत्त को शुभकामनाएं दीं। आइए जानते हैं अमिताभ ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा।
फिल्म काफी अलग नजर आ रही है-अमिताभ
अमिताभ ने इस फिल्म की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, 'अवनिता जी.. ऑल द वेरी बेस्ट... यह फिल्म काफी अलग नजर आ रही है... इसकी मेकिंग देखना भी काफी अच्छा है...।' अमिताभ ने ट्वीट के साथ फिल्म मेंकिग की एक शॉर्ट क्लिप भी साझा की है। फिल्म 'काला' के हीरो बाबिल जानते हैं कि इरफान का बेटा होने के नाते दर्शकों को उनसे खासी उम्मीदे हैं और उन्होंने दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की है।
यहां देखिए अमिताभ का पोस्ट
T 3880- Anvita ji .. Wishing all the very best .. looking quite different .. good to see the making as well .. ⚘🙏 pic.twitter.com/oy8lCfwOKo
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 19, 2021
इरफान के साथ काम कर चुके हैं अमिताभ
खास बात यह है कि अमिताभ ने बाबिल के पिता इरफान खान के साथ काम किया है। दोनों को फिल्म 'पीकू' में साथ देखा गया था। इरफान के निधन के बाद अमिताभ बेहद भावुक हो गए थे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, 'यह एक सबसे परेशान करने वाली और दुखद खबर है..वह एक अविश्वसनीय प्रतिभा थे.. एक महान सहयोगी, सिनेमा की दुनिया के लिए एक शानदार योगदानकर्ता। वे हमें बहुत जल्द छोड़ कर चले गए। उनके लिए दुआएं करिए।'
फिल्म 'काला' में काम कर रहे हैं ये कलाकार
'काला' की बात करें तो इसके जरिए इरफान के बेटे बाबिल बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। इसमें उनके साथ तृप्ति डिमरी और स्वास्तिका मुखर्जी अहम भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म को अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी 'क्लीन स्लेट फिल्म्स' प्रोड्यूस कर रही है। कुछ ही दिन पहले फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों ने काफी सराहा था। मां-बेटी के रिश्ते पर आधारित यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
पहले भी कई फिल्मों और कलाकारों की तारीफ कर चुके हैं अमिताभ
अमिताभ इससे पहले भी कई फिल्मों और कलाकारों की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने मनीष पॉल की लॉकडाउन पर बनी शॉर्ट फिल्म 'हिचकी' और नितिन कक्कड़ की 'फिल्मिस्तान' की तारीफों के पुल भी बांधे थे। वहीं कॉमेडी फिल्म 'लूटकेस' देख अमिताभ ने लिखा था, 'फिल्म का लेखन, निर्देशन और सह-कलाकारों की अदाकारी बेहतरीन थी, लेकिन कुणाल खेमू तुम सबसे अधिक उम्दा थे।' इसके अलावा वह राजकुमार राव, नीना गुप्ता और राधिका मदान के अभिनय की भी तारीफ कर चुके हैं।