इरफान एक बार फिर बड़े पर्दे पर आएंगे नजर, जल्द रिलीज होगी 'अपनों से बेवफाई'
इरफान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसने पिछले हफ्ते ही सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही हैं और अब एक बार फिर पर्दे पर उनका जादू चलने वाला है। दरअसल, अब अभिनेता की पिछले काफी वर्षों से अटकी हुई फिल्म 'अपनों से बेवफाई' जल्द ही रिलीज होने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं इस बारे में।
महिमा चौधरी के साथ नजर आएंगे इरफान
रिपोर्ट्स के अनुसार, दिवंगत इरफान की फिल्म 'अपनों से बेवफाई' कई साल पहले बन गई थी, लेकिन रिलीज नहीं पाई थी। इस फिल्म में इरफान के साथ महिमा चौधरी नजर आने वाली हैं। हाल ही में मिड-डे के साथ बातचीत के दौरान निर्माता पीयूष शाह ने खुलासा किया कि 'अपनों से बेवफाई' की शूटिंग को 2018 में पूरा कर लिया गया था। फिल्म को 2019 में सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट भी मिल गया था, लेकिन यह रिलीज नहीं हो सकी।
अब इस दिन होगी रिलीज
निर्माता पीयूष ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "फिल्म को 2020 में रिलीज करने की तैयारी हुई और रिलीज डेट का ऐलान 10 अप्रैल, 2020 भी कर दिया गया, लेकिन कोरोना वायरस के आगमन के बाद सारी योजना धराशायी हो गई।" इसके बाद इरफान की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर निर्माता ने फिल्म के 2022 में रिलीज होने की घोषणा कर दी, जो भी अधूरी रही। अब 26 मई को आखिरकार फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है।
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
मिड-डे के अनुसार, 'अपनों से बेवफाई' इरफान के किरदार के बारे में है, जो शादीशुदा होने के बाद महिमा द्वारा निभाई गई एक अमीर महिला से आकर्षित हो जाता है। पीयूष ने कहा, "जब इरफान का किरदार भटक जाता है तो उसे अपने किए पर पछतावा होता है, लेकिन कोई अतीत को बदल नहीं सकता। फिल्म उसके जीवन और परिवार पर उसके कार्यों के प्रभाव के बारे में है।" इरफान के लिए उन्होंने कहा कि अभिनेता बेहद शानदार इंसान थे।
लोगों का मनोरंजन करेगी फिल्म- निर्माता
निर्माता पीयूष ने बताया कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद लोगों ने सिनेमाघरों में जाना बहुत कम कर दिया था और ऐसे में उन्होंने फिल्म को रिलीज न करने का फैसला लिया था। उन्होंने कहा, "आज करीब 70 फीसदी दर्शक OTT पर फिल्में देखने लगे हैं, लेकिन हमारी योजना फिल्म को 26 मई को सिनेमाघरों में ही रिलीज करने की है।" निर्माता का मानना है कि यह फिल्म लोगों का मनोरंजन करेगी और इसलिए लोग फिल्म देखने के लिए आएंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
महिमा की बात करें तो उनके 2023 में 3 फिल्मों में नजर आने की उम्मीद है, जिसमें 'अपनों से बेवफाई' भी शामिल है। इसके अलावा वह अनुपम खेर के साथ 'द सिग्नेचर' और कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' का हिस्सा है।