Page Loader
इरफान और ऋषि कपूर ने अपने करियर में सिर्फ एक फिल्म में साथ किया था काम

इरफान और ऋषि कपूर ने अपने करियर में सिर्फ एक फिल्म में साथ किया था काम

Apr 30, 2020
03:40 pm

क्या है खबर?

बुधवार को बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन सभी के लिए एक बड़ा झटका था, वहीं अब ऋषि कपूर की मौत की खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को झकजोर कर रख दिया है। दोनों ही सितारों को कैंसर था। इन दोनों को 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'डी डे' पहली और आखिरी बार एक साथ पर्दे पर देखा गया था। अब सोशल मीडिया पर दोनों की एक वीडियो और कुछ किस्से वायरल हो रहे हैं। आइए जानें।

कलाकार

फिल्म में ऋषि और इरफान के साथ दिखे थे ये सितारे

फिल्म में इरफान खान ने एक अंडरकवर रॉ एजेंट का किरदार निभाया था, जबकि ऋषि कपूर ने गोल्डमैन की भूमिका अदा की थी। फिल्म में इन दोनों के अलावा अर्जुन रामपाल, हुमा कुरैशा और श्रुति हासन भी मुख्य किरदारों में नजर आए थे। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन फिल्मकार निखिल आडवाणी द्वारा किया गया था। 2013 में एक इंटरव्यू में इरफान ने ऋषि के साथ काम करने को लेकर कहा था कि यह उनके लिए एक फैन मुमेंट था।

किस्सा

ऋषि कपूर सुनाते थे दिलचस्प किस्से

उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था, "फिल्म डी डे की शूटिंग खत्म होने के बाद हम सभी उनके पास बैठ जाया करते थे। ऋषि कपूर के पास बहुत सारी कहानियां होती थीं हमें सुनाने के लिए। वह हमें बहुत सी रोचक बातें बताते रहते हैं।" इरफान ने आगे बताया था, "उनके साथ काम करके बहुत मजा आता है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे कभी उनके साथ काम करने का मौका मिलेगा।"

सोशल मीडिया

वायरल हुआ फिल्म का वीडियो

सोशल मीडिया पर इस फिल्म से इन दोनों का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इरफान और उनके साथ हुमा कुरैशी और अर्जुन रामपाल गोल्डमैन ऋषि कपूर को अपनी हिरासत में लेकर कार में ले जा रहे हैं। इसी दौरान ऋषि कपूर, इरफान से कहते हैं कि उन्हें अपनी पत्नी से बात करनी है। जिसे सुनकर वह हैरान रह जाते हैं। फिल्म के कुछ सीन्स की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी हो रही हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

वायरल हो रहा इरफान और ऋषि का वीडियो

ऋषि कपूर

जब ऋषि को कैंसर के बारे में पता चला

वर्ष 2018 में ऋषि कपूर को पहली बार अपने कैंसर के बारे में पता चला था। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि वह न्यूयॉर्क इलाज के लिए जा रहे हैं। हालांकि, सितंबर 2019 में उन्होंने ठीक होकर एक बार फिर से भारत वापसी की। जबकि यहां भी उनकी लगातार स्वास्थ्य जांच चलती रहती थी। ऋषि कपूर ने गुरुवार को मुंबई के NH हॉस्पिटल में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

इरफान

इरफान को भी हुआ था कैंसर

इरफान खान को भी 2018 में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के बारे में पता चला था। उन्होंने भी करीब एक साल तक लंदन में रहकर अपना इलाज करवाया था। इसके बाद भारत आकर भी उनका इलाज चलता रहा। मंगलवार को उन्हें कोलोन इंफ्केशन के चलते कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और बुधवार को उन्होंने हमेशा के लिए अपनी आंखे मूंद ली।