Page Loader
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का घर अंदर से दिखात है ऐसा, करोड़ों में है कीमत 
अंदर से ऐसा दिखता है शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का घर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@mira.kapoor)

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का घर अंदर से दिखात है ऐसा, करोड़ों में है कीमत 

Feb 28, 2025
06:12 pm

क्या है खबर?

शाहिद कपूर ने भले ही किसी अभिनेत्री से शादी ना की हो, लेकिन उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने बिना अभिनय किए ही अच्छा-खासा नाम हासिल कर लिया है। शाहिद और मीरा की जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में गिना जाता है। प्रशंसक भी दोनों को साथ में देखना काफी पसंद करते हैं। अब मीरा ने अपने और शाहिद के आलीशान घर की झलक दिखाई है, जो बांद्रा के वर्ली में थ्री सिक्सटी वेस्ट में स्थित है।

वीडियो

अन्नकुर खोसला ने किया है डिजाइन

मीरा ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह प्रशंसकों को अपना घर दिखाती नजर आ रही हैं। आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट के साथ एक साक्षात्कार में मीरा ने बताया कि उनके इस घर को अन्नकुर खोसला ने डिजाइन किया है। मीरा और शाहिद के घर में शाही कालीन, बेहतरीन सजावट, एक विशाल झूमर, महंगे सोफे और बहुत कुछ है। मीरा और शाहिद के इस घर की कीमत 58 करोड़ रुपये बताई जाती है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

शादी

साल 2015 में की थी शाहिद-मीरा ने शादी 

शाहिद और मीरा ने साल 2015 में शादी की थी। उनकी शादी को 10 साल हो चुके हैं और आज भी रिश्ता मजबूत है। दोनों अक्सर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते दिखते हैं। शाहिद-मीरा ने अपने परिवारवालों की पसंद से शादी की थी। शादी के वक्त मीरा जहां 21 साल की थीं, वहीं शाहिद 34 साल के थे। शाहिद और मीरा के 2 बच्चे हैं। उनकी बेटी मीशा जहां 8 साल की हैं, वहीं बेट जैन की उम्र 6 साल है।