
कब रिलीज होगा 'इनसाइड एज' का तीसरा सीजन?
क्या है खबर?
अमेजन प्राइम वीडियो की ओरिजिनल सीरीज 'इनसाइड एज' का तीसरा सीजन काफी समय से सुर्खियों में है। इसके पिछले दोनों सीजन दर्शकों की कसौटी पर खरे उतरे हैं, इसलिए आगामी सीजन को लेकर भी दर्शक बेहद उत्साहित हैं।
अब 'इनसाइड एज' के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, इसके तीसरे सीजन की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। प्राइम वीडियो और एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने इसकी घोषणा की है।
आइए जानते हैं कब आएगा तीसरा सीजन।
ऐलान
3 दिसंबर को होगा तीसरे सीजन का प्रीमियर
अमेजन प्राइम वीडियो के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया, 'इंसाइड एज 3 दिसंबर से शुरू होगा।'
अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया की हेड ऑफ इंडिया ओरिजिनल्स अपर्णा पुरोहित ने कहा, "इंटरनेशनल एमीज के लिए नॉमिनेट हो चुकी सीरीज 'इनसाइड एज' को बड़ी तारीफ और शाबाशी मिली थी। इसने स्टोरीटेलिंग के ऊंचे मानदंड स्थापित किए थे। कई ट्विस्ट और टर्न से भरपूर नए सीजन में जबरदस्त ड्रामा और रहस्य मौजूद है, जो एक दिलचस्प कहानी के जरिए सामने आएगा।"
बयान
क्या बोले शो के निर्माता रितेश सिधवानी?
एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने कहा, "इनसाइड एज को दर्शकों और समीक्षकों की समान रूप से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने हमें एक और रोमांचक सीजन पेश करने के लिए प्रोत्साहित किया है।"
उन्होंने कहा, "इनसाइड एज का तीसरा सीजन इस बात का सबूत है कि एक्सेल एंटरटेनमेंट में हम दिलचस्प फॉर्मेट के माध्यम से अपने रचनात्मक विजन को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
इनसाइड एज का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने किया है।
टक्कर
'मनी हाइस्ट' से होगा 'इनसाइड एज 3' का मुकाबला
3 दिसंबर को 'इनसाइड एज 3' की सीधी टक्कर नेटफ्लिक्स की सुपरहिट सीरीज 'मनी हाइस्ट' सीजन 5 के आखिरी वॉल्यूम से होगी, जो इस साल की बहुप्रतीक्षित सीरीज में शामिल है।
'मनी हाइस्ट' यूं तो स्पेनिश क्राइम ड्रामा सीरीज है, लेकिन भारत में भी इसे काफी देखा गया है। इसका पहला हिस्सा 3 सितंबर को रिलीज हुआ था, वहीं, दूसरा हिस्सा 3 दिसंबर को आएगा।
'मनी हाइस्ट' में दुनिया की सबसे बडी डकैती को अंजाम दिया जाता है।
जानकारी
2017 में आया था 'इनसाइड एज' का पहला सीजन
'इनसाइड एज' का पहला सीजन साल 2017 में रिलीज हुआ था। पहले सीजन में क्रिकेट में होने वाली सट्टेबाजी और फिक्सिंग पर आधारित था।
दूसरा सीजन 2019 में रिलीज हुआ था और इसमें क्रिकेट में होने वाली डोपिंग को मुख्य मुद्दा रखा गया था।
सीरीज के नए सीजन में एक बार फिर विवेक ओबेरॉय, ऋचा चड्ढा, तनुज विरवानी, आमिर बशीर, सयानी गुप्ता, सपना पब्बी, अक्षय ओबेरॉय, सिद्धांत गुप्ता और अमित सियाल मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।