IPL में सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार हुआ मुंबई का पूर्व फर्स्ट-क्लास क्रिकेटर
कनाडा में जन्म लेने के बाद भारत मे आकर मुंबई के लिए फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खेलने वाले रॉबिन मॉरिस नामक पूर्व क्रिकेटर को सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस ने मॉरिस को उनके वर्सोवा स्थित आवास से गिरफ्तार किया है और उन पर आरोप है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैचों में सट्टेबाजी कर रहे थे। उनके घर से मोबाइल और लैपटॉप जब्त किए गए हैं।
मॉरिस के साथ दो अन्य लोग भी हुए हैं गिरफ्तार
न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक मॉरिस के अलावा दो और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि रॉबिन के घर में सट्टेबाजी का काम हो रहा है। एक ऑफिसर ने कहा, "मॉरिस IPL के मैचों में सट्टा लगाने में लिप्त था।" पुलिस हिरासत में रहे मॉरिस को आज मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाना था।
2018 में ICC ने लगाया था रॉबिन पर मैच-फिक्सिंग का आरोप
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने रॉबिन पर 2018 में मैच-फिक्सिंग का आरोप लगाया था। कहा गया था कि 2016 में ऑस्ट्रेलिया और 2017 में भारत के खिलाफ श्रीलंका के होम टेस्ट मैचों के दौरान मॉरिस ने पिच से छेड़छाड़ कराने की कोशिश की थी। अलजजीरा ने एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज की थी जिसमें मॉरिस कहते दिख रहे थे कि वह ग्रेड-A के अलावा अन्य ग्रेड्स के खिलाड़ियों को फिक्सिंग के लिए ला सकते हैं।
2019 में एक एजेंट को किडनैप करने के आरोप में भी गिरफ्तार हुए थे रॉबिन
2019 में चार अन्य लोगों के साथ मिलकर एक एजेंट को किडनैप करने के आरोप में भी रॉबिन गिरफ्तार हुए थे। पुलिस ने बताया था कि रॉबिन ने बड़ा लोन लेने के लिए प्राइवेट एजेंसी की मदद ली थी और प्रोसेसिंग फीस के रूप में बड़ी रकम चुका दी थी। आवेदन श्याम तलरेजा नामक एजेंट के माध्यम से किया गया था और लोन एप्रूव नहीं होने पर उन्होंने एजेंट को किडनैप कर लिया था।
ऐसा रहा है रॉबिन का घरेलू करियर
1995 में मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना शुरु करने वाले रॉबिन ने उड़ीसा के लिए भी क्रिकेट खेला है। उन्होंने 42 फर्स्ट-क्लास मैचों में 1,358 रन बनाने के साथ 76 विकेट लिए हैं। 51 लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने 1,397 रन बनाए और 46 विकेट हासिल किए। फर्स्ट-क्लास में उन्होंने नौ अर्धशतक और लिस्ट-ए में एक शतक तथा नौ अर्धशतक लगाए हैं। 2007 में उन्होंने अपने करियर का आखिरी मैच खेला था।