जल्द आएगा ऋचा व विवेक ओबेरॉय की 'इनसाइड एज' का तीसरा सीजन
पिछले दो सीजन की सफलता के बाद अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी वेब सीरीज 'इनसाइड एज' के तीसरे सीजन का ऐलान कर दिया है। यह सीरीज स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। हालांकि, अभी इस वेब सीरीज की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है। अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर सीरीज की घोषणा की है। साथ ही इस सीरीज का नया लोगो भी जारी किया गया है।
रोमांचक मोड़ पर खत्म हुआ था पिछला सीजन
अमेजन प्राइम वीडियो ने 'इनसाइड एज' का तीसरा सीजन का लोगो शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'अधिक क्रिकेट। अधिक ड्रामा। अधिक मनोरंजन। तीसरा सीजन जल्द ही आ रहा है।' इस सीरीज का पिछला सीजन एक रोमांचक मोड़ पर खत्म हुआ था, जिससे प्रशंसकों को इसके आगामी सीजन का बेसब्री से इंतजार है। इसके नए सीजन में अभिनेता विवेक ओबेरॉय और अभिनेत्री ऋचा चड्ढा फिर नजर आने वाली हैं।
यहां देखिए अमेजन प्राइम का इंस्टाग्राम पोस्ट
'इनसाइड एज सीजन 3' में दिखेंगे ये कलाकार
सीरीज के लीड कलाकार विवेक और ऋचा ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह जानकारी शेयर की है।इस सीरीज को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। वहीं, सीरीज का निर्देशन कनिष्क वर्मा ने किया है। 'इनसाइड एज सीजन 3' में विवेक और ऋचा के अलावा कई कलाकार नजर आएंगे। इसमें सयानी गुप्ता, आमिर बशीर, तनुज विरवानी, सपना पब्बी, अमित सियाल, अक्षय ओबेरॉय और सिद्धांत गुप्ता प्रमुख भूमिकाओं में दिखेंगे।
दोनों सीजन में रही विवेक और ऋचा की मौजूदगी
सीरीज की घोषणा से ही पता चलता है कि इस बार इसमें और अधिक मनोरंजक और मजेदार कंटेंट देखने को मिलेंगे। यह वेब सीरीज क्रिकेट की दुनिया के अंधेरे पक्ष के इर्दगिर्द घूमती है, जिसमें मैच फिक्सिंग और खेल की राजनीति के साथ-साथ मनोरंजन उद्योग की भागीदारी शामिल है। हालांकि, मेकर्स की मानें तो यह एक काल्पनिक सीरीज है। इस सीरीज के अब तक के दोनों सीजन में विवेक और ऋचा की मौजूदगी रही है।
'इनसाइड ऐज' से विवेक ने किया था OTT पर डेब्यू
'इनसाइड ऐज' का पहला सीजन 2017 में अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित हुआ था। पहले सीजन को अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। पहले सीजन के साथ विवेक ने OTT प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू भी किया था। 'इनसाइड ऐज' के पहले सीजन की कहानी एक मैच फिक्सिंग पर आधारित थी। सीरीज का दूसरा सीजन दो साल बाद 2019 में प्रसारित हुआ था। इन दोनों सीजन में 10-10 एपिसोड्स थे। सीरीज को 46वें इंटरनेशनल ऐमी अवॉर्ड्स में भी नामित किया गया था।