दिलजीत दोसांझ पर क्यों भड़की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सौम्या साहनी? बोलीं- आपके कई प्रशंसक बेरोजगार हैं
क्या है खबर?
मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपने दम पर न सिर्फ भारत, बल्कि दुनियाभर में भी खूब नाम कमाया है। उनके गाने हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर देते हैं।
इन दिनों दिलजीत अपने 'दिल-लुमिनाती' टूर को लेकर चर्चा में हैं, जिसकी टिकटों के दाम 20 से 25 हजार रुपये तक हैं और ये सारे टिकट बिक गए हैं।
अब सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सौम्या साहनी ने टिकटों के बढ़ते दामों को लेकर दिलजीत को फटकार लगाई है।
वीडियो
बोलीं- आपके कई प्रशंसक बेरोजगार हैं
कॉमेडियन और इन्फ्लुएंसर सौम्या ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि दिलजीत को अपने प्रशंसकों से इतनी ज्यादा कीमत वसूलने का कोई अधिकार नहीं है।
उन्होंने कहा, "मुझे बाद में यह कहने पर पछतावा हो सकता है, लेकिन मुझे यह कहना होगा कि एक कलाकार का कोई हक नहीं बनता कि वह 20-25 हजार रुपये एक कॉन्सर्ट के लिए चार्ज करें। उनके कई प्रशंसकों के पास पैसे नहीं हैं या वे बेरोजगार हैं।"
बयान
26 अक्टूबर से शुरू होगा ये कार्यक्रम
सौम्या आगे बोलीं, "मेरे लिए यह बहुत अजीब है कि एक कलाकार, जिसका कॉन्सर्ट बच्चे भी देखने जा सकते हैं, एक मध्यवर्गीय परिवार भी देखने जा सकता था... वे विदेशों में इतना पैसा कमाते हैं कि वे देश के लिए इन चीजों को छूट दे सकते हैं। एक कॉन्सर्ट के लिए 25 हजार रुपये ? इस अर्थव्यवस्था में? इस देश में?"
बता दें दिलजीत का 'दिल-लुमिनाती' टूर 26 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#DiljitDosanjh pic.twitter.com/NHZqKHjx2G
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) September 13, 2024