दिलजीत दोसांझ के 'दिल-लुमिनाटी' टूर की प्री-सेल शुरू, जानिए सबसे सस्ते टिकट की कीमत
मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के गाने हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर देते हैं। उन्होंने न सिर्फ भारत, बल्कि दुनियाभर में भी खूब नाम कमाया है। इन दिनों दिलजीत अपने 'दिल-लुमिनाटी' टूर को लेकर चर्चा में हैं। अब 'दिल-लुमिनाटी' टूर की प्री-सेल शुरू हो गई है। प्री-सेल सिर्फ HDFC पिक्सेल क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए है। उन्हें बाकी लोगों से 48 घंटे पहले टिकट मिल जाएगा और 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।
बिक गए सारे टिकट
'दिल-लुमिनाटी' टूर का सबसे सस्ता टिकट 1,499 रुपये का है, वहीं कार्यक्रम का सबसे महंगा टिकट 5,999 रुपये का है। हालांकि, पोर्टल खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर ये सारे बिक गए हैं। टिकट की एडवांस बुकिंग 12 सितंबर को दोपहर 1 बजे शुरू होगी। दिलजीत का 'दिल-लुमिनाटी' टूर 26 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू होगा। दिल्ली के बाद यह टूर हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बैंगलोर, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी में होगा।