'ग्यारह ग्यारह' ही नहीं, ये लोकप्रिय हिंदी वेब सीरीज भी हैं विदेशी सीरीज की नकल
इन दिनों वेब सीरीज 'ग्यारह ग्यारह' चर्चा में है। करण जौहर इस सीरीज के निर्माता हैं। राघव जुयाल और धैर्य करवा ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है। सीरीज रोमांच से लबरेज है, जिसकी कहानी काफी हद तक दर्शकों को लुभाने में कामयाब रही है, वहीं समीक्षकों से भी इसे तारीफ मिली है। ZEE5 पर मौजूद 'ग्यारह-ग्यारह', लोकप्रिय कोरियाई सस्पेंस थ्रिलर सीरीज 'सिग्नल' का हिंदी रीमेक है। आइए उन भारतीय सीरीज के बारे में जानें, जो विदेशी शोज की नकल हैं।
'क्रिमिनल जस्टिस'
डिज्नी+ हॉटस्टार की लोकप्रिय वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' के अब तक 3 सीजन आ चुके हैं। शो में पंकज त्रिपाठी वकील के किरदार में नजर आते हैं। इसका पहला सीजन 2019 में आया था। तीनों ही सीजन को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला था। यह इसी नाम से बनी ब्रिटिश सीरीज का हिंदी रुपांतरण है। विक्रांत मैसी, जैकी श्रॉफ, मीता वशिष्ट और अनुप्रिया गोनेका जैसे कई कलाकारों ने इस सीरीज में काम कर खूब वाहवाही लूटी है।
'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस'
इस सूची में अजय देवगन की वेब सीरीज 'रुद्र' का नाम भी शामिल है। इस सीरीज से अभिनेता ने डिजिटल जगत में कदम रखा था। OTT पर इसके जरिए उन्होंने अपनी दमदार शुरुआत की थी। इसमें उनके साथ ईशा देओल और राशि खन्ना नजर आए थे। डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई इस सीरीज को दर्शकों और समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। हालांकि, यह शो ओरिजनल नहीं, बल्कि ब्रिटिश क्राइम ड्रामा 'लूथर' का रीमेक था।
'द ब्रोकन न्यूज' और 'द ट्रायल'
सोनाली बेंद्रे ने अपने एक्टिंग करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। हालांकि, बीच में वह काफी समय तक अभिनय से दूर रहीं। ZEE5 पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज' से सोनाली ने दमदार वापसी की थी। इस वेब सीरीज को जनता का भरपूर प्यार मिला। यह भी ब्रिटिश शो 'प्रेस' से प्रेरित है। उधर काजोल की वेब सीरीज 'द ट्रायल' रॉबर्ट किंग और माइकल किंग की अमेरिकी सीरीज 'द गुड वाइफ' का हिंदी वर्जन है।
'तनाव' और 'द नाइट मैनेजर'
रोमांचक थ्रिलर वेब सीरीज 'तनाव' इजराइली वेब सीरीज 'फौदा' का हिंदी रीमेक है। ये सीरीज सोनी लिव पर मौजूद है।यह सामाजिक-राजनीतिक वेब सीरीज है, जो कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इस सीरीज में मानव विज, अरबाज खान, रजत कपूर, जरीना वहाब जैसे कलाकारों ने काम किया है। दूसरी ओर अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' के 2 सीजन आ चुके हैं। यह इसी नाम से आई ब्रिटिश टीवी सीरीज का हिंदी रुपांतरण है।
'दुरंगा' और 'योर ऑनर'
इस फेहरिस्त में वेब सीरीज 'दुरंगा' भी शामिल है, जिसमें दृष्टि धामी नजर आई थीं। यह कोरियाई ड्रामा सीरीज 'फ्लॉवर ऑफ इविल' का हिंदी संस्करण है। सोनी लिव की मशहूर वेब सीरीज 'योर ऑनर' इजराइली टीवी शो 'क्वोडो' का हिंदी रीमेक है।