'सत्यप्रेम की कथा': UK में होगी कार्तिक आर्यन की फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' की सफलता का आनंद उठा रहे है।
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार चुकी है।
इस बीच अब खबर है कि भारतीय छात्र संघ UK में 'सत्यप्रेम की कथा' की विशेष स्क्रीनिंग आयोजिन करने वाला है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान कार्तिय भी मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि फिलहाल अभिनेता UK में ही हैं।
कार्तिक
इन फिल्मों में नजर आएंगे कार्तिक
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक इन दिनों 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
इसका निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं, जबकि फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला द्वारा किया जा रहा है।
यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर 14 जून को रिलीज होगी। खबर है कि 'चंदू चैंपियन' में कार्तिक की जोड़ी श्रद्धा कपूर के साथ बनने वाली है।
इसके अलावा कार्तिक आने वाले दिनों में 'भूल भुलैया 3' और 'आशिकी 3' में नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Update - Indian students union in UK to organise special screening of #KartikAaryan new film #SatyaPremKiKatha where Kartik is expected to watch the film with everyone….. Currently Kartik is in UK and shooting for #SajidNadiadwala & #KabirKhan next #ChanduChampion
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) July 18, 2023