
IIFA 2020: नॉमिनेशन लिस्ट जारी, सभी पर भारी पड़ती दिख रही रणवीर की 'गली बॉय'
क्या है खबर?
IIFA अवॉर्ड्स फिल्मी सितारों के लिए बेहद खास होते हैं। इसके लिए सितारे सालभर तक फिल्मों में अपना बेहतर प्रदर्शन देते हैं।
वैसे, बीते वर्ष की बात करें तो 2019 में भारतीय सिनेमा जगत को कई शानदार फिल्में मिली हैं। इन्हें न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल हुई, बल्कि फिल्म समीक्षकों ने भी इसकी खूब सराहना की है।
अब इसी के आधार पर IIFA ने अलग-अलग श्रेणियों की नॉमिनेशन लिस्ट जारी कर दी है।
अवॉर्ड
गली बॉय को मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन
बुधवार को कटरीना कैफ, कार्तिक आर्यन और दीया मिर्जा को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल किया गया था। इस दौरान 21वें इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड (IIFA) का ऐलान किया गया।
जारी की गई इस नॉमिनेशन लिस्ट में 13 फिल्मफेयर अवार्ड जीतने वाली रणवीर सिंह की 'गली बॉय' को 14 नॉमिनेशन, शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' को आठ और आयुष्मान खुराना की 'आर्टिकल 15' को सात नॉमिनेशन्स मिले हैं।
हालांकि, अब देखना यह होगा कि किसके हाथ कितने अवॉर्ड लगेंगे।
डायरेक्टर्स
इन डायरेक्टर्स को मिली नॉमिनेशन में जगह
इस बार IIFA में सर्वश्रेष्ठ निर्देशन की रेस में 'आर्टिकल 15' के लिए डायरेक्टर अनुभव सिन्हा, 'बदला' के लिए सुजॉय घोष, 'गली बॉय' के लिए जोया अख्तर, 'कबीर सिंह' के लिए संदीप रेड्डी वांग और 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए आदित्य धर को नॉमिनेट किया गया है।
बता दें कि जोया अख्तर ने 'गली बॉय' के लिए बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम किया है।
जानकारी
ये अभिनेता हुए बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट
सर्वक्षेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में 'आर्टिकल 15' के लिए आयुष्मान खुराना, 'गली बॉय' के लिए रणवीर सिंह, 'कबीर सिंह' के लिए शाहिद कपूर, 'सुपर 30' के लिए ऋतिक रोशन और 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए विक्की कौशल को नॉमिनेट किया गया है।
बेस्ट एक्ट्रेस
किसे मिलेगा बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड?
सर्वक्षेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में जो अभिनेत्रियां नॉमिनेट लिस्ट में अपनी जगह बनाने मेें सफल साबित हुई हैं उनके नाम हैं- फिल्म 'बदला' के लिए तापसी पन्नू, 'गु़ड न्यूज' के लिए करीना कपूर खान, 'गली बॉय' के लिए आलिया भट्ट, 'मिशन मंगल' के लिए विद्या बालन और 'द स्काई इज पिंक' के लिए प्रियंका चोपड़ा।
बता दें कि हाल ही में 'गली बॉय' के लिए आलिया भट्ट ने बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किया था।
जानकारी
सलमान खान करेंगे मेहबानी और शाहरुख देंगे शानदार परफोर्मेंस
IIFA इस साल मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आयोजित किया जा रहा है। इस जबरदस्त अवॉर्ड नाइट में सुपरस्टार सलमान खान और रितेश देशमुख को होस्टिंग करते हुए देखा जाएगा। जबकि कार्तिक आर्यन, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, करीना कपूर खान, कटरीना कैफ और जैकलीन फर्नांडीज अपने डांस मूव्स से स्टेज पर धमाका मचाते नजर आएंगे।
27, 28 और 29 मार्च को होने वाले इस समारोह के टिकट 6 मार्च से बुक माई शो से खरीदे जा सकते हैं।
उत्साह
IIFA का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं कार्तिक और शाहरुख
IIFA का हिस्सा बनने को लेकर कार्तिक आर्यन का कहना है, "मैं इन अवॉर्ड्स को लेकर बेहद उत्साहित हूं। खासतौर पर इसलिए भी क्योंकि इस बार यह मेरे होम टाउन मध्य प्रदेश में हो रहे हैं। मैं यहां वाकइ प्रदर्शन करना चाहता हूं, क्योंकि यह कलाकारों को उनकी परफॉर्म करने के लिए एक मंच देता है।"
जबकि शाहरुख खान का कहना है कि इस सबसे बड़े भारतीय सिनेमा उत्सव का हिस्सा बनकर मुझे बेहद खुशी महसूस हो रही है।