शर्मिला टैगोर से नयनतारा तक, शादी के लिए इन भारतीय अभिनेत्रियों ने बदला धर्म
कहते हैं प्यार में इंसान जाति-धर्म नहीं देखता है। देखता है तो सिर्फ दिल। चकाचौंध की दुनिया से जुड़ीं ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने धर्म और जाति से परे अपने प्यार की कहानियां लिखी हैं। कई फिल्मी अभिनेत्रियों ने प्यार के लिए मजहब की दीवार तोड़ी है। इस फेहरिस्त में शर्मिला टैगोर और हेमा मालिनी जैसी कई लोकप्रिय अभिनेत्रियों का नाम शामिल हैं। आइए जानें उन भारतीय अभिनेत्रियों के बारे में, जिनके प्यार के आगे मजहबी दीवार छोटी पड़ गई।
शर्मिला टैगोर और हेमा मालिनी
शर्मिला हिंदू थीं, लेकिन शादी के बाद वह हिन्दू से मुस्लिम हो गई थीं। शर्मिला ने नाम बदलकर आयशा सुल्ताना कर लिया था। हालांकि, दुनिया उन्हें शर्मिला के नाम से ही जानती है। दूसरी ओर धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक देने से मना कर दिया था। उन्होंने हेमा मालिनी से शादी करने का अलग रास्ता अपनाया। दोनों ने इस्लाम धर्म अपना लिया। धर्मेंद्र ने अपना नाम दिलावर खान और हेमा का नाम आयशा बी रखा था।
खुशबू सुंदर और नयनतारा
साउथ की दिग्गज अभिनेत्री और नेता खुशबू सुंदर का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उन्होंने निर्देशक सुंदर सी से शादी करने से पहले हिंदू रीति-रिवाजों का पालन किया और फिर अपने पति का नाम सुंदर जोड़ा। उधर दक्षिण भारतीय अभिनेत्री नयनतारा का जन्म एक ईसाई परिवार में हुआ था। उनका नाम डायना मरियम कुरियन था, लेकिन उन्होंने अपनी शादी से पहले ही सनातन धर्म अपना लिया था, बाद में नयनतारा ने निर्देशक विग्नेश शिवन से शादी की थी।
अमृता सिंह और आयशा टाकिया
अभिनेत्री अमृता सिंह ने मंसूर अली खान के बेटे अभिनेता सैफ अली खान से शादी की। वह सिख परिवार से आती हैं, लेकिन कहा जाता है कि सैफ के परिवार ने उन्हें बतौर सिख अपनाने से इंकार कर दिया था। इसके बाद अमृता ने इस्लाम धर्म अपना लिया था, लेकिन 13 सालों बाद उनकी शादी टूट गई। दूसरी ओर अभिनेत्री आयशा टाकिया हिंदू थीं, लेकिन सपा सांसद अबू आजमी के बेटे फरहान से शादी के बाद वह मुस्लिम बन गईं।
नरगिस और दिव्या भारती
अभिनेत्री नरगिस मुस्लिम थीं। उन्हें सुनील दत्त से प्यार हो गया और उन्होंने अभिनेता से शादी करने के लिए हिंदू धर्म अपना लिया। उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज के साथ सुनील दत्त से शादी की और अपना नाम बदलकर निर्मला दत्त रख लिया। उधर दिव्या भारती का दिल शूटिंग के दौरान निर्माता साजिद नाडियाडवाला पर आ गया था। साजिद से शादी के लिए दिव्या ने अपना धर्म बदल लिया था। हालांकि, शादी के कुछ दिनों बाद ही उनकी मौत हो गई थी।