
अल्लू अर्जुन से शाहरुख खान तक, इन भारतीय सितारों के पास है सबसे महंगी वैनिटी वैन
क्या है खबर?
भारतीय सितारे अपने शानदार अभिनय के साथ-साथ अपनी आलीशान जीवनशैली के लिए भी जाने जाते हैं।
आपने अक्सर सुना होगा कि सितारों के पास एक से बढ़कर एक बंगले, गाड़ियां और प्राइवेट जेट हैं।
इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे सितारों की वैनिटी वैन के बारे में, जो किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं हैं।
इस सूची में शाहरुख खान समेत कई बड़े नाम शुमार है, जिनकी वैनिटी वैन छोटी से लेकर बड़ी हर सुविधा से युक्त है।
#1 और #2
अल्लू अर्जुन और महेश भट्ट
अभिनेता अल्लू अर्जुन इन दिनों 'पुष्पा 2' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसका इंतजार देशभर के दर्शकों को है।
क्या आप जानते हैं कि भारतीय सितारों में, जिनके पास सबसे महंगी वैनिटी वैन हैं, उनमें सबसे ऊपर अल्लू अर्जुन का नाम आता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह 7 करोड़ रुपये की वैनिटी वैन में तैयार होते हैं।
दूसरे स्थान पर आते हैं सुपरस्टार महेश बाबू। उनकी वैनिटी वैन की कीमत 6.2 करोड़ रुपये बताई जाती है।
#3 और #4
शाहरुख खान और सलमान खान
बॉलीवुड में सबसे महंगी वैनिटी वैन के मालिक शाहरुख हैं, जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये बताई जाती है। शाहरुख की वैनिटी वैन करीब 14 मीटर लंबी है। इसके पूरे इंटीरियर को आईपैड से कंट्रोल किया जा सकता है।
उधर सलमान खान की वैनिटी वैन लगभग 4 करोड़ रुपये की है और यह भी किसी लग्जरी होटल से कम नहीं है। उनकी वैनिटी वैन में भी वो सब कुछ है, जो लोगों के घर में होता है।
#5 और #6
ऋतिक रोशन और अजय देवगन
ऋतिक रोशन के पास मर्सिडिज V-क्लास की वैनिटी वैन है। इसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है, जिसकी लंबाई 12 मीटर है और इसे 3 हिस्सों में बनाया गया है। उनकी इस वैन में ऑफिस, बेडरूम और आखिर में बाथरूम बना हुआ है।
उधर अजय देवगन ने भी अपनी वैनिटी वैन में चलता-फिरता घर बनवा रखा है। 3 करोड़ रुपये की लागत से बनी उनकी इस वैन में भी उनके मुताबिक सारी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं।
#7 और #8
आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण
इस सूची में आलिया भट्ट का भी नाम शामिल है। उनकी वैनिटी वैन शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन की है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है।
दूसरी ओर दीपिका पादुकोण के पास भी मंहगी वैनिटी वैन है, जिसकी क़ीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई जाती है। ये वैनिटी 3 हिस्सों में बनी हुई है। इसमें प्राइवेट जोन, सिटिंग एरिया और अच्छा-खासा स्टाफ एरिया है।
शिल्पा शेट्टी और कैटरीना कैफ के पास भी करोड़ों रुपये की वैनिटी वैन हैं।