'इंडियाज गॉट लेटेंट': यूट्यूब ने हटाया रणवीर अल्लाहबादिया का विवादित वीडियो, NHRC ने लिखा था पत्र
क्या है खबर?
बीयरबाइसेप्स के नाम से मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया हाल ही में समय रैना के कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में बतौर मेहमान पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक प्रतियोगी से आपत्तिजनक सवाल पूछा, जिसके कारण उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।
मामला इतना बढ़ गया कि रणवीर के खिलाफ कई शिकायत दर्ज की गई, वहीं अब बढ़ते विवाद को देखते हुए रणवीर का विवादित वीडियो यूट्यूब से हटा दिया गया है, जो समय के चैनल पर प्रसारित हो रहा था।
पत्र
रणवीर ने पूछा था ये सवाल?
'इंडियाज गॉट लेटेंट' में रणवीर द्वारा की गई टिप्पणियों के खिलाफ राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) ने यूट्यूबर को पत्र लिख वीडियो हटाने के लिए कहा था। इसके साथ NHRC ने यूट्यूबर से 3 दिन के अंदर जवाब मांगा था।
बता दें कि रणवीर ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में आए प्रतियोगी के माता-पिता पर अश्लील टिप्पणी की थी।
इसके बाद शो के निर्माताओं और पैनल के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है।
बैन
समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया पर लगेगा बैन
'ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन' ने 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के होस्ट समय और रणवीर की टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हुए इन पर बैन लगाने की मांग की है। संगठन ने रणवीर पर कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की।
बता दें कि इस पूरे मामले में रणवीर अपने प्रशंसकों से माफी मांग चुके हैं। उन्होंने बीते दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह अपने विवादित बयान को लेकर माफी मांगते दिखे।