'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद: असम पुलिस के सामने पेश नहीं हुए रणवीर अल्लाहबादिया
क्या है खबर?
पिछले कुछ दिनों से यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया विवादों में हैं। शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में माता-पिता पर अभद्र टिप्पणी करने के चलते उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अश्लील टिप्पणी मामले में रणवीर के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में शिकायत दर्ज हैं।
मंगलवार को रणवीर को असम पुलिस के समक्ष पेश होना था, लेकिन वह पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे।
एक अधिकारी ने बताया कि रणवीर की कानूनी टीम ने उनकी अनुपस्थिति के बारे में सूचित नहीं किया था।
बयान
आशीष चंचलानी से भी हो चुकी है पूछताछ
असम पुलिस के एक अधिकारी ने IANS को बताया, "रणवीर अल्लाहबादिया ने हमें पुलिस टीम के समक्ष अपनी गैरहाजिरी के बारे में सूचित नहीं किया। उनके वकील ने भी हमसे संपर्क नहीं किया।"
बता दें कि यूट्यूबर आशीष चंचलानी से पिछले सप्ताह 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड में उनकी उपस्थिति के लिए गुवाहाटी अपराध शाखा ने पूछताछ की थी।
अधिकारी ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर आशीष को फिर से बुलाया जा सकता है।
सवाल
रणवीर के इस अश्लील सवाल पर भड़के थे लोग
शो में रणवीर ने एक प्रतियोगी से पूछा था, "क्या आप अपने माता-पिता को जीवनभर हर दिन संबंध बनाते देखना पसंद करेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?''
रणवीर का वीडियो सामने आने के बाद खूब बवाल हुआ। लोगों ने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अश्लीलता को कॉमेडी के रूप में पेश किया जा रहा है। इसके बाद रणवीर, समय और शो से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गईं।