राम चरण का आंध्र प्रदेश में लगा 256 फीट का अब तक का सबसे बड़ा कटआउट
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से साउथ के सुपरस्टार राम चरण अपनी अगली फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर सुर्खियों में हैं। 'RRR' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद राम चरण की पर्दे पर वापसी का उनके प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है।
फिल्म से जुड़ी आए दिन नई-नई जानकारी सामने आ रही है और अब इससे जुड़ा ऐसा अपडेट आया है, जिसके बाद इसे लेकर प्रशंसकों का उत्साह दोगुना हो जाएगा।
कटआउट
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में लगाया गया कटआउट
राम चरण राजनीतिक ड्रामा फिल्म 'गेम चेंजर' में डबल रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ बनी है।
'गेम चेंजर' 10 जनवरी, 2025 को रिलीज के लिए तैयार है। उससे पहले अभिनेता के प्रशंसकों ने राम चरण का 256 फीट ऊंचा कटआउट लगाया गया है।
'गेम चेंजर' का यह विशाल कटआउट आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में लगाया गया है, जो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
उत्साह
चरम पर प्रशंसकों का उत्साह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह किसी भी भारतीय फिल्म स्टार के लिए अब तक का सबसे बड़ा कटआउट है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसने अभिनेता के प्रशंसकों के उत्साह को और बढ़ा दिया है।
इससे यह भी साफ हो गया है कि 'गेम चेंजर' को लेकर राम चरण के प्रशंसक कितने उत्साहित हैं।
उनके ज्यादातर प्रशंसकों का मानना है कि अभिनेता की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस के सारे समीकरण बदलकर रख देगी।
ट्विटर पोस्ट
राम चरण का कटआउट लॉन्च
India's BIGGEST 2⃣5⃣6⃣ft Ram Charan cut out launched🚁 pic.twitter.com/lUfubsQwfe
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 29, 2024
बजट
निर्माताओं ने सिर्फ फिल्म के गानों पर खर्च किए 75 करोड़
'गेम चेंजर' का बजट लगभग 250 करोड़ रुपये है। बड़ी बात है कि निर्माताओं ने इसके गानों पर 75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसके एक-एक गाने के लिए आलीशान सेट बनाए थे।
फिल्म के 4 गाने अब तक आ चुके हैं। हालांकि ट्रेलर और एक 5वां गाना आना बाकी है। निर्माता चाहते हैं कि 5वें गाने को लोग सिनेमाघरों में ही देखें।
फिल्म के गाने 'जरागंडी' को 70 फुट ऊंचे एक पहाड़ी गांव के सेट पर फिल्माया गया था।
चेतावनी
ट्रेलर रिलीज न होने के चलते फैन ने दे डाली थी निर्माताओं को धमकी
'गेम चेंजर' 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है। हालांकि अभी तक इस फिल्म का कोई भी ट्रेलर रिलीज नहीं किया गया है। इसी बात से नाराज होकर हाल ही में राम चरण के एक फैन ने निर्माताओं को आत्महत्या करने की धमकी दे दी थी।
उसका लेटर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
उसने लिखा कि इस महीने के आखिर या नए साल पर अगर फिल्म का ट्रेलर रिलीज नहीं किया गया तो वो अपनी जिंदगी खत्म कर लेगा।