
भारत की पहली महिला IPS अधिकारी किरण बेदी की बनेगी बायोपिक, शीर्षक से उठा पर्दा
क्या है खबर?
आने वाले दिनों में कई बायोपिक फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करती दिखेंगी।
जल्द ही फ्रीस्टाइल तैराकी में भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक 'चंदू चैंपियन' भी रिलीज होने वाली है, जिसमें कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
अब भारत की पहली महिला IPS अधिकारी किरण बेदी पर भी बायोपिक बनने जा रही है।
दर्शक जल्द ही किरण की जिंदगी को पर्दे पर देख पाएंगे।
वीडियो
कुशाल चावला कर रहे हैं फिल्म का निर्देशन
निर्माताओं ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा कर किरण की बायोपिक का ऐलान किया है।
इस फिल्म का नाम 'बेदी : द नेम यू नो, द स्टोरी यू डोंट' रखा गया है। कुशाल चावला इस फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। गौरव चावला इस फिल्म के निर्माता हैं।
यह बायोपिक अगले साल अंतर्राष्ट्रीय महिला वर्ष की 50वीं वर्षगांठ के खास मौके पर रिलीज हो सकती है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Here it is!
— Kushaal Chawla (@kushaalchawla) June 11, 2024
With pride we announce the Biopic Feature Film on the life of the incredible @thekiranbedi being written and Directed by @kushaalchawla .
This film is to be produced by @dreamslatepics and Gaurav Chawla. Stay tuned for more updates! pic.twitter.com/a2Y0CJF2bW