'पुष्पा 2' के निर्देशक सुकुमार के घर और दफ्तर पर IT ने मारा छापा, मचा हड़कंप
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक सुकुमार इन दिनों 'पुष्पा 2: द रूल' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं।
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत यह फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। हालांकि, फिल्म की अपार सफलता के बीच अब सुकुमार को बड़ा झटका लगा है।
दरअसल, आयकर विभाग के अधिकारियों ने आज यानी 22 जनवरी को हैदराबाद में सुकुमार के घर और दफ्तर पर छापा मारा है।
रिपोर्ट
निर्माता दिल राजू के घर और दफ्तर में भी IT ने मारा छापा
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, सुकुमार के घर और दफ्तर में छापेमारी सुबह-सुबह शुरू हुई और कई घंटों तक जारी रही।
इस दौरान सुकुमार हैदराबाद के हवाईअड्डे पर थे। हालांकि, यह छापेमारी क्यों की गई है, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
आयकर विभाग के किसी भी अधिकारी ने छापेमारी के बारे में कोई बयान नहीं दिया है।
बीते दिन निर्माता दिल राजू के घर-ऑफिस सहित 8 ठिकानों पर IT ने छापा मारा था।
पुष्पा 2
'पुष्पा 2' के बारे में जानिए
'पुष्पा 2' की बात करें तो यह फिल्म साल 2021 में आई फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुआ।
इसकी कहानी की बात करें तो पहले भाग में एक आम दिहाड़ी मजदूर रहा पुष्पा राज (अल्लू अर्जुन) चंदन का तस्कर बन चुका है। वह अपने इलाके के लोगों की भलाई के लिए सबकुछ करता है और उनके दिलों का राजा बन जाता है।
बता दें 'पुष्पा 2' अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी।