'पुष्पा 2' के निर्देशक सुकुमार छोड़ना चाहते हैं सिनेमा, खुद किया खुलासा; वीडियो हो रहा वायरल
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है। 'पुष्पा 2' की सफलता के बीच हाल ही में सुकुमार ने खुलासा किया कि वह सिनेमा छोड़ना चाहते हैं। दरअसल, निर्देशक बीते दिन हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सुकुमार के साथ राम चरण भी मौजूद थे।
राम चरण ने छीना सुकुमार का माइक
इस कार्यक्रम में पत्रकार ने सुकुमार से पूछा, "ऐसा क्या है जो आप छोड़ना चाहेंगे?" इस पर निर्देशक ने अपने जवाब ने सभी को चौंका दिया। उन्होंने कहा, "मैं सिनेमा छोड़ना चाहता हूं।" इसके तुरंत बाद राम चरण ने उनका माइक छीन लिया। बता दें सुकुमार का यह बयान ऐसे समय सामने आया है, जब अल्लू को 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत के लिए कानूनी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।