Page Loader
इम्तियाज अली की 'चमकीला' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, जानिए कब और कहां देख पाएंगे 
'चमकीला' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@imtiazaliofficial)

इम्तियाज अली की 'चमकीला' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, जानिए कब और कहां देख पाएंगे 

Feb 26, 2024
11:42 am

क्या है खबर?

इम्तियाज अली पिछले लंबे समय से अपनी आने वाली फिल्म 'चमकीला' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की बायोपिक होगी। इसमें दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका नजर आएंगे। फिल्म में दिलजीत चमकीला के अवतार में नजर आएंगे तो वहीं परिणीति इसमें चमकीला की पत्नी अमरजोत का किरदार निभाने वाली हैं।। 'चमकीला' सिनेमाघरों में नहीं, OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। अब निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है।

चमकीला

12 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म

'चमकीला' का प्रीमियर 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर होगा। निर्माताओं ने लिखा, 'माहौल बन जाता था जब वो छेड़ता था साज, कुछ ऐसा ही था चमकीला का अंदाज।' अमर सिंह चमकीला को पंजाब के अब तक के सबसे अच्छे लाइव स्टेज परफॉर्मर्स में से एक माना जाता है। 8 मार्च को चमकीला अपनी पत्नी अमरजोत संग जालंधर से महसामपुर में लाइव परफॉर्मेंस के लिए गए थे, लेकिन कार से बाहर निकलते ही दोनों को गोलियों से छलनी कर दिया गया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो